रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण

रुद्र महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजा रोहण

चतरा:-टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पदुमपुर पंचायत के वैदविघा गांव में आगामी अप्रैल में आयोजित रुद्र महायज्ञ को लेकर सोमवारा को विधि विधान से ध्वजा राहपण किया गया। इस दौरान यज्ञ संयोजक बलराम शरण महाराज जी के नेतृत्व में पूरे पंचायत क्षेत्र के सभी गांवो में गाजे बाजे के साथ झंडा घुमाया गया। जिसमें सैकड़ो महिला पुरूष श्रद्धालुओं ने जयघोष के नारे लगाए। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बन गया। मालूम हो कि यज्ञ का आयोजन 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अयोध्या के बलराम शरण बापू की देख रेख में किया जाएगा। इसी दौरान गांव में नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा भी कराया  जाएगा। इस अवसर पर जिप सदस्य दुलारचंद साहू, मुखिया रेखा देवी, पंसस देवन्ति देवी, मंगलदेव सिंह,मिथलेश सिंह, अलोकरंजन सिंह, राजेंद्र सिंह, संजीत सिंह, राजेंद्र साव,रामपति सोनी,लालू साव, भागवत प्रसाद, ऋषिकेश तिवारी, अवध सिंह, बलराम तिवारी समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...