कृषक मित्रों के बैठक में सरकारी कार्यों पर हुई चर्चा

कृषक मित्रों के बैठक में सरकारी कार्यों पर हुई चर्चा

गिद्धौर:-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कमिटी की बैठक कृषक मित्रों के साथ  हुई। बैठक में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी लेते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा कृषि बैंक से किसानों को खेती के लिए 2 ट्रैक्टर, 2 पावर टीलर, 1 राइस मिल, 2 बड़ा पंप, 2 छोटा पंप, 1 सीड ड्रिल मसीन मिला है। 20 सूत्री अध्यक्ष चिंतामण दांगी ने बताया कि इसका लाभ किसानों को नही मिल रहा है। बल्कि कृषक मित्र अपना निजी लाभ ले रहे है। कृषक मित्रों ने प्रोत्साहन राशि नही मिलने का मामला उठाया। किसानों को प्रखंड के 2 गांवों में कृषि चैपाल लगाकर योजनाओ की जानकारी देने की बात कही गई। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के धर्मा उरांव, 20 सूत्री उपाध्यक्ष शुशील सिंह, सदस्य महादेव दांगी, सुरेश राणा, बीसीओ राजेन्द्र पांडेय, एटीएम बसंत रज्जक, नसीमउदीन अंसारी, कृषक मित्र नोमन साव, प्रसादी पासवान, ब्रहमदेव यादव, संजय यादव, अशोक दांगी सहीत कई कृषक मित्र उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...