दस दिवसीय ऐतिहासीक पशु मेले की तैयार जोरों पर

दस दिवसीय ऐतिहासीक पशु मेले की तैयार जोरों पर

चतरा/गिद्धौर :-मकर संक्रांति के मौके पर गिद्धौर प्रखंड के बलबल में लगने वाले दस दिवसीय ऐतिहासिक पशु मेले की तैयारी पूरी जोर सोर से की जा रही है। मेले को लेकर बागेश्वरी मंदिर क्षेत्र के आसपास कई दुकानें, झूले लगने लगे हैं, वहीं बाहर के जिलों से मवेशी लेकर व्यपारी पहुंच रहे हैं। मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी गठन किया गया है। कमेटी के लोगा इस वर्ष मेले को भव्य रूप देने व सुरक्षा व्यवस्था में अभी से हीं जुटे हैं। मेला कमेटी द्वारा मंदिर व आसपास के क्षेत्र के सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है। मालूम हो कि मां बागेश्वरी का दर्शन करने व गर्म जलकुंड में स्नान करने दूर-दूर से सालों भर पर्यटक आते हैं। इस गर्म कुंड में स्नान करने पर चर्म रोग ठीक हो जाता है। कुंड से सालों भर गर्म पानी निकलते रहता है। मेला में सीसीटीवी कैमरा भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...