झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराधकर्मी हथियार के साथ गिरफ्तार

चतरा :-पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान केे दौरान वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के चतरा से जोरी सड़क में मोतियातरी जंगल से झारखंड-बिहार के तीन वांछित अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों से एक कार्बाइन, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 315 बोर के दो जिंदा गोली भी पुलिस ने बरामद किया। उक्त आशय की जानारी डीएसपी मुख्यालय पितांबर संह खैरवार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक अनिल यादव, प्रवेश यादव दोनों पोस्तिया वशिष्ठ नगर थाना व तीसरा आदित्य यादव पिता कैलाश यादव बीकापुर थाना के रोशन गंज जिला गया (बिहार) का रहने वाला है। डीण्सपी ने आगे बताया की गिरफ्तार युवक न्यू एसपीएम के नाम पर बिहार-झारखंड में 13 कांडो के अभियुक्त हैं। इन सबो पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, आग लगी, और लेवी वसूलने सहित कई आरोप के वांछित है। गिरफ्तार युवकों ने दंतार बैंक मैनेजर अपहरण कांड के मुख्य सरगना तथा शोएब खान उर्फ मलिक के नाम से मुन्ना सिंह के घर पर हंटरगंज में हमला सहित कई कांडों में अपना अपराध को स्वीकार किया। छापामारी दल में डीएसपी के अलावे एसडीपीओ ज्ञानरंजन, पुलिस निरीक्षक हंटरगंज सुजीत कुमार, अवर निरीक्षक शिव गोपआदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...