उग्रवादियों के सहयोगी 63 हजार नगदी के साथ गिरफ्तार



चतरा : -सिमरिया पुलिस ने एक युवक को उग्रवादियों को सहयोग करने के
उग्रवादियों की फाइल फ़ोटो
आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक मिसिर यादव कान्हूखाप गांव के रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से 63 हजार रुपया नगद एक तलवार और 2 मोबाइल फोन जब्त किया है। मोबाइल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के हार्डकोर उग्रवादियों के नंबर सेव हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की गतिविधि संदिग्ध है। उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ कर गैर कानूनी काम को अंजाम दे रहा था। जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौरतलब है कि सिमरिया पुलिस इन दिनों पगार निवासी युवक संतोष प्रसाद के लापता होने का सुराग ढूंढ रही है। जिसके तहत लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी अभियान में उग्रवादियों से सांठगांठ रखने वाले युवकों पर भी कार्रवाई हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...