समारोह पूर्वक मनाया गया फल्गु महोत्सव

समारोह पूर्वक मनाया गया फल्गु महोत्सव


सिमरिया(चतरा) :- रविवार को मकर संक्राति के अवसर पर सिमरिया प्रखंड के बेलगडा में समारोह पूर्वक फल्गु महोत्सव मनाया गया। महोत्सव फल्गु बचाव आंदोलन समिति के तत्वावधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर फल्गु उद्गम स्थल की पूजा अर्चना की गई तथा आरती उतारी गई। मौके पर जंगल बचाने का संकल्प भी लिया गया और वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा गया। इसके उपरांत उद्गम स्थल के समीप मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। महोत्सव में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें जंगल, नदी, पहाड,़ पशु-पक्षी की उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डाला गया तथा उसके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पर्यावरणविद डॉ. गंगाधर दुबे ने पर्यावरण को जीव जगत के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध है तो हम हैं, अन्यथा हमारा अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने प्रकृति प्रदत्त सभी वस्तुओं से प्रेम करने की सीख दी। संगोष्ठी में सुरेंद्र सिंह ने अपने गीत संगीत से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संगोष्ठी को डॉ. खेमलाल महतो, अरविंद राणा, ललिता देवी, इमदाद हुसैन, बलदेव ठाकुर, उमेश प्रसाद संतोष यादव आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर सुग्रीव ठाकुर, बीरेंद्र कुमार, शैलेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार सिंह, मधुसूदन सिंह, राजेश यादव, टिंकू यादव, रविकांत कुमार ठाकुर, रामु पांडेय, तापेश्वर यादव, विकाश ठाकुर, दामोदर गोप, अमित कुमार, मुकेश कुमार, भरत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...