रविदास समाज की बैठक संपंन
चतरा/टंडवा :- रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु धाम परिसर में रविदास समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी शुभाष कुमार दास व संचालन प्रयाग राम ने किया। बैठक में समाज के मजबूती को लेकर विशेष चर्चा किया गया एवं सभी को शराब के सोवन पर रोक लगाने के लिए समाज में जागरुक्ता अभियान चलाते हुए शिक्षित व संगठित होने के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही गई। वहीं राजकुमार राम ने कहा कि सभी पंचायतों में समाज के जीतने भी पदधारी व सदस्यगण हैं वो समाज के विकाश व सामाजिक कार्यों हेतु मासिक राशि जमा करने के लिए कुछ राशि निर्धारित करने की बात कही। वहीं सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की आगामी 4 फरवरी को आगे की प्रकिर्या व अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में शुभाष कुमार दास, प्रयाग राम, राजकुमार राम, अमेरिका राम, जीवन राम, रूपलाल राम, विक्की कुमार, विनोद राम, आशीष कुमार, बिरेन्द्र राहुल एवं दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे।
चतरा/टंडवा :- रविवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु धाम परिसर में रविदास समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी शुभाष कुमार दास व संचालन प्रयाग राम ने किया। बैठक में समाज के मजबूती को लेकर विशेष चर्चा किया गया एवं सभी को शराब के सोवन पर रोक लगाने के लिए समाज में जागरुक्ता अभियान चलाते हुए शिक्षित व संगठित होने के लिए लोगों को जागरुक करने की बात कही गई। वहीं राजकुमार राम ने कहा कि सभी पंचायतों में समाज के जीतने भी पदधारी व सदस्यगण हैं वो समाज के विकाश व सामाजिक कार्यों हेतु मासिक राशि जमा करने के लिए कुछ राशि निर्धारित करने की बात कही। वहीं सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया की आगामी 4 फरवरी को आगे की प्रकिर्या व अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में शुभाष कुमार दास, प्रयाग राम, राजकुमार राम, अमेरिका राम, जीवन राम, रूपलाल राम, विक्की कुमार, विनोद राम, आशीष कुमार, बिरेन्द्र राहुल एवं दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें