पांच माह से बंद मगध कोल परियोजना पुनः चालू

पांच माह से बंद मगध कोल परियोजना पुनः चालू

चतरा/टंडवा :-पांच माह बाद एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना का मासिलौंग माइंस का कांटा घर शुक्रवार से पुनः चालू किया गया। साथ हीं कुंडी माइंस से भी कोयले की डिस्पैच व बिक्री शुरू की गई है। परियोजना चालू होने से भूरैयतों व ग्रामीणों में एक बार फिर खुशी लौट आई है। मालूम हो कि पांच माह पूर्व से ही मासिलौंग माइंस में भूमि के अभाव में कोयले का उत्पादन बंद था तथा कांटा घर में ताला लटका हुआ था। जिससे सैकड़ो लोग बेरोजगार हो गए थे एवं कई वाहन मालिको को बैंक ऋण चुकाना मुश्किल हो रहा था। इस बीच सीसीएल प्रबंधन ने मासिलौंग साइट चालू कराने को लेकर गंभीर नही दिख रही थी। जिसके बाद मासिलौंग संचालन कमेटी द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर, सीसीएल प्रबंधन से कांटा घर चालू करने की मांग किया था। जो शुक्रवार से कुंडी साइट से कोयले का उठाव कर मासिलौंग कांटा घर में वाहनो का वजन कराया जाने लगा। वहीं दूसरी ओर एक पखवाड़े से बंद कुंडी माइंस से भी कोयले का उत्खनन व बिक्री का कार्य चालू किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...