मकर सक्रांति पर मंदिर व जल कुंडों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मकर सक्रांति पर मंदिर व जल कुंडों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चतरा/इटखोरी/टंडवा/पत्थलगडा :-मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों, नदी व जल कुंडों पर स्नान दान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हलांकी 15 जनवरी को भी मक्रसंक्राति का पर्व जिले में मनाया जाएगा। े जिले के इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर, गिद्धौर के बलबल गर्म जल कुंड, टंडवा के चुन्दरू धाम, पत्थलगड्डा के लेम्बोईया मंदिर, हंटरगंज के कौलेश्वरी आदि स्थानों पर मकर सक्रांन्ति को लेकर पूजा-अर्चना व स्नान दान करने के लिए भारी संख्या मंे लोगों की भीड़ उमड़ी। भद्रकाली मंदिर परिसर में अहले सुबह से माता के दरबार में भक्त माथा टेकने पहुंचने पहुंचने लगे थे। इस दिन स्थानीय लोगों के अलावे दुर-दराज से भक्त भी भारी संख्या में पहुंचे। माता के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालु मकर सक्रांति पर मंदिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय मेले का भी लुत्फ उठाया। दुसरी ओर मंदिर परिसर स्थित साधना चबूतरा के पास पेक्सा मां भद्रकाली जागरण टीम के कलाकार सीताराम व्यास, मुन्ना पांडेय, राजेश कुमार आदि ने एक से बढकर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भक्ति में डुबो दिया। भद्रकाली में मेले को सफल बनाने में इंस्पेक्टर निहार देव टोप्पो, थाना प्रभारी अशोक राम, प्रबंधन समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, गोपाल सिंह एवं मंदिर कार्यालय प्रधान लिपिक, केयर टेकर नागेश्वर यादव आदि जुटे रहे। वहीं गिद्धौर प्रखंड के बलबल गरम जल कुण्ड में स्नान दान के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। मकर संक्रांति के अवसर पर हजारों लोगों ने गर्म कुण्ड में स्नान कर बागेष्वरी मंदिर में माथा टेक गरीबों के बीच चुड़ा, गुड़ व तील का दान किया, और तील गुड़ दही चुड़ा का आनन्द उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...