सहकारिता विभाग की प्रमंडलीय बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम निर्णय
इटखोरी(चतरा) :- बुधवार को इटखोरी वन विश्रामागार में सहकारिता विभाग की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक संपंन हुई। बैठक संयुक्त निबंधक जीवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर चतरा जिला पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह नें 2011 से अभीतक के पैक्स अध्यक्षों का बकाया धान अभिप्राप्ति एवं फसल बीमा का बकाया कमीशन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। दूसरी योर धान लोडिंग व अनलोडिंग तथा मजदूर खर्च का भी भुगतान नहीं किए जाने एवं फसल बीमा कमीशन का भुगतान समयानुसार नहीं होने की शिकायत की गई। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निबंधक ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसमें पैक्स अध्यक्षों का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता विभाग इस तरह की शिकायतों पर पहले की अपेक्षा काफी गंभीर हो गई है। उन्होंने रबी फसल योजना, गोदाम निर्माण कार्य तथा खाद बीज वितरण के लिए विभाग द्वारा बेहतर सुविधा दिए जाने की भी बात कही। बैठक से पूर्व संयुक्त निबंधक विभिन्न जिलों से इटखोरी पहुंचे पदाधिकारीयों के साथ माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। बैठक में संयुक्त निबंधक हजारीबाग लुइस टोप्पो, डीसीओ चतरा केडी दास, सहायक निबंधक माधुरी बेक, धनबाद सहायक निबंधक अश्विनी ओझा, कोडरमा डीसीओ चंद्रजीत खलको, जिला अंकेक्षक पदाधिकारी शशि भूषण, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी मनीष कुमार, शिवशंकर मिश्र, राजेश कुजूर व अरविंद कुमार समेत कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ व धनबाद समेत कई जिले के डीसीओ सहीत बीसीओ जितेंद्र वर्मा, पैक्स अध्यक्ष बिजेश सिन्हा, महेश सिंह, टेकनारायण साव, बीरबल साव व विजय गिरी पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
इटखोरी(चतरा) :- बुधवार को इटखोरी वन विश्रामागार में सहकारिता विभाग की उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक संपंन हुई। बैठक संयुक्त निबंधक जीवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर चतरा जिला पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह नें 2011 से अभीतक के पैक्स अध्यक्षों का बकाया धान अभिप्राप्ति एवं फसल बीमा का बकाया कमीशन नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। दूसरी योर धान लोडिंग व अनलोडिंग तथा मजदूर खर्च का भी भुगतान नहीं किए जाने एवं फसल बीमा कमीशन का भुगतान समयानुसार नहीं होने की शिकायत की गई। सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निबंधक ने कहा कि समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इसमें पैक्स अध्यक्षों का नुकसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब सहकारिता विभाग इस तरह की शिकायतों पर पहले की अपेक्षा काफी गंभीर हो गई है। उन्होंने रबी फसल योजना, गोदाम निर्माण कार्य तथा खाद बीज वितरण के लिए विभाग द्वारा बेहतर सुविधा दिए जाने की भी बात कही। बैठक से पूर्व संयुक्त निबंधक विभिन्न जिलों से इटखोरी पहुंचे पदाधिकारीयों के साथ माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। बैठक में संयुक्त निबंधक हजारीबाग लुइस टोप्पो, डीसीओ चतरा केडी दास, सहायक निबंधक माधुरी बेक, धनबाद सहायक निबंधक अश्विनी ओझा, कोडरमा डीसीओ चंद्रजीत खलको, जिला अंकेक्षक पदाधिकारी शशि भूषण, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी मनीष कुमार, शिवशंकर मिश्र, राजेश कुजूर व अरविंद कुमार समेत कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ व धनबाद समेत कई जिले के डीसीओ सहीत बीसीओ जितेंद्र वर्मा, पैक्स अध्यक्ष बिजेश सिन्हा, महेश सिंह, टेकनारायण साव, बीरबल साव व विजय गिरी पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें