दस दिवसीय बलबल प्शु मेले की हुई निलामी
गिद्धौर(चतरा):-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर लगनेवाले दस दिवसीय बलबल पशु मेले की निलामी हुई। निलामी के अवसर पर प्रमुख प्यारी देवी व बीडीओ सह प्रभारी सीओ एजाज हुसैन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। पशु मेला के डाक को लेकर प्रखंड के आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग प्रमुख कार्यालय पहुंचे थे। सभी को बताया गया कि मेले का सरकारी डाक 58 हजार 650 रूपये निर्धारित किया गया है। जिसमे पांच लोग बलबल मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय, अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, कलयुग गोप तथा द्वारिका राम ने मेला डाक लेने को लेकर बोली लगाई। मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय ने सर्वाधिक 58 हजार 691 रूपये की बोली लगाकर मेले का डाक अपने नाम करा लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, रामा भुईयां, मीना देवी, समाज सेवी बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, उपेंद्र पांडेय, काली गोप, सुकर गोप, प्रमोद यादव, जगदीश यादव, शम्भू कुमार, प्रभु यादव, जवाहर लाल अग्रवाल, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गिद्धौर(चतरा):-बुधवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में मकर संक्रांति के मौके पर लगनेवाले दस दिवसीय बलबल पशु मेले की निलामी हुई। निलामी के अवसर पर प्रमुख प्यारी देवी व बीडीओ सह प्रभारी सीओ एजाज हुसैन अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। पशु मेला के डाक को लेकर प्रखंड के आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग प्रमुख कार्यालय पहुंचे थे। सभी को बताया गया कि मेले का सरकारी डाक 58 हजार 650 रूपये निर्धारित किया गया है। जिसमे पांच लोग बलबल मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय, अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, कलयुग गोप तथा द्वारिका राम ने मेला डाक लेने को लेकर बोली लगाई। मंदिर के पुजारी बासुदेव पांडेय ने सर्वाधिक 58 हजार 691 रूपये की बोली लगाकर मेले का डाक अपने नाम करा लिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, रामा भुईयां, मीना देवी, समाज सेवी बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, उपेंद्र पांडेय, काली गोप, सुकर गोप, प्रमोद यादव, जगदीश यादव, शम्भू कुमार, प्रभु यादव, जवाहर लाल अग्रवाल, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें