नपा अध्यक्ष हुई अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षीत, अधिसूचना के साथ टुटे कई के सपने
चतरा :-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पिरसद के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के आरक्षण व कोटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब चतरा नगर पालिका के अध्यख का पद अनुसूचित जाति के महिला के लिए आरक्षीत कर दी गई है। ऐसे में पूर्व से नपा अध्यक्ष बनने का सपना सजोये लोगों के मनसुबे पर पानी फिर गया है। अब वैसे लोग नए रननीति के साथ अपने उम्मीदवार देने के लिए भी तैयारी प्रारंभ कर दी है। सूत्रों की माने तो पार्टी स्तर पर चुनाव होने से विशेषकर बीजेपी में प्रत्याशी हेतु दावेदारी को लेकर जोड़ तोड़ भी की जा रही है। अपने-आपने स्तर से वैसे लोग पार्टी से टीकट लेने के लिए जुगत बनाने में लगे हुए हैं। अब देखना है कि टीकट लेने में कौन बाजी मारता है।
चतरा :-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पिरसद के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद के आरक्षण व कोटी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब चतरा नगर पालिका के अध्यख का पद अनुसूचित जाति के महिला के लिए आरक्षीत कर दी गई है। ऐसे में पूर्व से नपा अध्यक्ष बनने का सपना सजोये लोगों के मनसुबे पर पानी फिर गया है। अब वैसे लोग नए रननीति के साथ अपने उम्मीदवार देने के लिए भी तैयारी प्रारंभ कर दी है। सूत्रों की माने तो पार्टी स्तर पर चुनाव होने से विशेषकर बीजेपी में प्रत्याशी हेतु दावेदारी को लेकर जोड़ तोड़ भी की जा रही है। अपने-आपने स्तर से वैसे लोग पार्टी से टीकट लेने के लिए जुगत बनाने में लगे हुए हैं। अब देखना है कि टीकट लेने में कौन बाजी मारता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें