जाने कान्हाचट्टी प्रखण्ड के लोग क्यों है आक्रोशित, देखे भ्र्ष्टाचार से जुड़े खास खबर

सड़क बनने के एक सप्ताह में ही निर्माण में पड़ी दरार

संवेदक व विभाग के लापरवाही हो रही है उजागर

आर इ ओ विभाग का है कार्य,ग्रामीणों के विरोध का विभाग पर नहीं पड़ रहा कोई असर




कान्हाचट्टी : निर्माण ऐसी जिसमे निर्माण के एक सप्ताह के अंदर सड़क में दरार पड़ जाए।जहाँ सरकार गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिए कई तरह के उपाय लगा रहे है। अच्छी कार्य हो इसके लिए सरकार टॉल फ्री नम्बर भी जारी कर रही है और विकास के लिए अरबो रूपये पानी की तरह खर्च किए जा रहे है।ताकि झारखण्ड का समुचित विकास हो।परन्तु जिले के कान्हाचट्टी प्रखण्ड में एक ऐसे सड़क का निर्माण हुआ है जिसमे एक तरफ निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ एक सप्ताह पूर्व कार्य हुआ है उसमे दरार भी पड़ रही है।बताते चले की प्रखण्ड के रामनगर उच्च विद्यालय स्थित बुढ़ियातरी नामक स्थान आर ई ओ रोड से नेकई हेसाग स्थित चौवन फेड तक सड़क निर्माण कालीकरण का कार्य आर ई ओ विभाग के द्वार कराया जा रहा है।जिसका संवेदक संजय चौबे कन्स्ट्रक्शन हजारीबाग है।तथा प्राक्कलित राशि लगभग पांच करोड़ है।

घटिया निर्माण का खुल रहा है पोल :

 सड़क निर्माण में घटिया निर्माण का पोल तब खुली जब निर्माण के एक सप्ताह के अंदर सड़क में दरार पड़ गई।यह सड़क नेकई हेसाग के राजेन्द्र सिंह के घर के समीप पुल के समीप लगभग बिस मिटर सड़क फट गया है।हलाकि ग्रामीणों ने पहले भी कई बार विभाग से शिकायत भी किय परन्तु विभाग ने तनिक भी कान नहीं फट फटाया।जिसका परिणाम है की संवेदक अपने मनमानी ढंग से कार्य कर समाप्त करने के फिराक में है।ग्रामीणों के अनुशार सड़क निर्माण में हेसाग के बगल में सिमराडीह तालाब तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में घटिया पत्थर लगाया गया है जिसकी शिकायत भी के जूनियर इंजीनियर से की गई परन्तु कभी भी विभाग इसका संज्ञान नहीं लिया जिसका परिणाम है की संवेदक जैसे तैसे सड़क निर्माण कर दिया।और सड़क फटने लगी है।

कार्य में नहीं लगाया गया है शिलापट्ट :

सड़क प्रारम्भ के पूर्व निर्माण स्थल पर किस विभाग का कार्य है उसकी क्या प्राक्कलित राशि है एवं उसमे कितना मैटेरियल लगाना है आदि का जिक्र शिलापट्ट में रहता है वो संवेदक कार्य स्थल पर अब तक नहीं लगाया है।वही पिच भी सड़क निर्माण में कम लगाया है।जिसके कारण एक सप्ताह पूर्व किय गये पिच उखड़ने लगा है।

ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है : नयकी हेसाग,चोरट आदि गांवों के ग्रामीण सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग उपायुक्त से किय है।ग्रामीणों ने कहा है कि सड़क के किनारे बनाए गये गार्डवाल में भी घटिया पत्थर लगाया ही है पत्थर के बिच में केवल बालू भर कर गार्डवाल का दिवार तैयार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...