ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी

चतरा :-सोमवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के दिशा निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के द्वारा प्रायोजित 100 दिवसीय विधिक सहायता आपके द्वार कार्यक्रम लावालोंग प्रखंड मुख्यालय, बजार परिसर, चैक एवं बांदु आदि गांवों में पीएलभी टीम के द्वारा घूम-घूम कर लोगों को विधिक जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी सहायता केन्द्र तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सुविधाओं के अलावे बाल श्रम एवं अकारण सड़क जाम करने आदि की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधिक टीम के समक्ष मसोमात बितनि बिरहोरीन व राजू बिरहोर ने पीएभी टीम को राशन एवं अन्य सुविधा से वंचित होने की जानकारी दी। कार्यक्रम में लावालोंग बीडीओ शलेंद्र कुमार चैरसिया उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालीत लोक कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी तथा आवेदन आॅनलाईन देने कि बात कही। कार्यक्रम में जिले द्वारा गठित टीम के सदस्य जमाल अहमद, चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, राजेन्द्र ओझा, शुशिल कुमार विद्यार्थी, मुनीलाल दांगी, धर्मविर बैठा, रामखेलावन साव, त्रिवेणी कुमार साहू, रंजन कुमार मिश्रा, रविन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...