राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
चतरा :-समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारियों की समीक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में तैयारियों के समीक्षा के उपरांत महोत्सव से पूर्व पुरे आयोजन स्थल के आसपास की साफ-सफाई कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मति एवं निर्माण, मंदिर के अंदर एवं बाहर विद्युत की उचित व्यवस्था करने, सड़क के दोनो ओर मिटट् मोरम डाल कर सुंदर एवं चैड़ीकरण करने, दिवारों पर रंगाई, पेनटिंग साथ ही अभिलेखन का कार्य अतिशीघ्र किये जाने की बात कही गई। वहीं इस बार के महोत्सव में मेन चैक पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने, मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी को ससमय ठीक कराने, पानी की व्यवस्था के लिए खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने, इटखोरी से सटे सभी ग्रामीण सड़को की मरम्मति कराने, मंदिर द्वार के बाहर अलग से जुता-चप्पल के लिए स्टैंड लगान, महोत्सव में भोजन की व्यवस्था के लिए भोजणालय में ही भोजन बनाने, लोरममोड़ (इटखोरी) से मयूरहंड की सड़क को ठीक कराने, विभिन्न विभागों द्वारा इस बार स्टाॅल लगाये जाने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने, महोत्सव में अत्यधिक कुर्सी लगाने के अलावे कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्Ÿाा, एसडीओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पितांबर सिं खैरवार, सभी कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधन समिति के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चतरा :-समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को राजकीय इटखोरी महोत्सव 2018 के तैयारियों की समीक्षा से संबंधित बैठक उपायुक्त संदीप सिंह के अध्यक्षता में हुई। बैठक में तैयारियों के समीक्षा के उपरांत महोत्सव से पूर्व पुरे आयोजन स्थल के आसपास की साफ-सफाई कराने, पुराने शौचालयों की मरम्मति एवं निर्माण, मंदिर के अंदर एवं बाहर विद्युत की उचित व्यवस्था करने, सड़क के दोनो ओर मिटट् मोरम डाल कर सुंदर एवं चैड़ीकरण करने, दिवारों पर रंगाई, पेनटिंग साथ ही अभिलेखन का कार्य अतिशीघ्र किये जाने की बात कही गई। वहीं इस बार के महोत्सव में मेन चैक पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने, मंदिर में लगे सभी सीसीटीवी को ससमय ठीक कराने, पानी की व्यवस्था के लिए खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने, इटखोरी से सटे सभी ग्रामीण सड़को की मरम्मति कराने, मंदिर द्वार के बाहर अलग से जुता-चप्पल के लिए स्टैंड लगान, महोत्सव में भोजन की व्यवस्था के लिए भोजणालय में ही भोजन बनाने, लोरममोड़ (इटखोरी) से मयूरहंड की सड़क को ठीक कराने, विभिन्न विभागों द्वारा इस बार स्टाॅल लगाये जाने के लिए उचित स्थान चिन्हित करने, महोत्सव में अत्यधिक कुर्सी लगाने के अलावे कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्Ÿाा, एसडीओ, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पितांबर सिं खैरवार, सभी कार्यपालक अभियंता, मंदिर प्रबंधन समिति के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें