गुरु गोष्ठी में शिक्षको को दिए गए कई निर्देश

गुरु गोष्ठी में शिक्षको को दिए गए कई निर्देश

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में बुधवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन शिक्षक उदय कुमार सिन्हा ने किया। उपस्थित शिक्षको ने विद्यालय में चलने वाले मध्याह्न भोजन सहित विद्यालय संबंधी विभिन्न मासिक रिपोर्ट जमा किया। शिक्षको को वर्ष 2018 में पाठ टीका के अनुसार विद्यालय में बच्चों को पढ़ाये जाने की बात कही गई। वहीं मध्यान भोजन में वैसे विद्यालय जो एसएमएस नहीं कर रहे, उन्हें व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया गया। शिक्षको को बताया गया कि एसएमएस होने से विद्यालय में संचालित मध्यान भोजन के संबंध में इसकी सीधी जानकारी विभाग के साथ-साथ सरकार को होती है। जिससे विद्यालय को आवश्यकता अनुसार चावल व राशी मुहैया कराई जाती है। स्वच्छ भारत के तहत वैसे शिक्षिक जो अब तक अपना निजी शौचालय का फोटोग्राफ जमा नहीं किये है। उन्हें शीघ्र ही फोटोग्राफ सत्यापित कर बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया गया। अन्यथा वैसे शिक्षको के मानदेय पर रोक लगाने की बात कही गई। बैठक में सीआरपी प्रेमचंद गुप्ता, शंभू कुमार पांडेय, राज कुमार राजू, शिक्षक निर्मल राणा, अजीत कुमार सिंह, रवि प्रियदर्शी, रामचंद्र राम, बिरेन्द्र यादव, उपेन्द्र दांगी, जागेश्वर दांगी, मनोज कुमार सिन्हा, शिक्षिका मीरा सिन्हा, ममता कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...