बीडीओ ने पीएम आवास को लेकर कर्मियों को दिए दिशा निर्देश
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मंगलवार को मनरेगा कर्मी व पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधामंत्री आवास निर्माण योजना व मनरगे के तहत संचालीत कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने छत ढलाई के लिए बचे आवासों को दो दिनों के अंदर ढलाई कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिया। लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2017-18 में आवास का जियो टैंगिंग करने की भी बात कही। जबकी मनरेगा से प्रत्येक पंचायत में सौ दिन मानस सृजन करने, मनरेगा योजना में प्रथम चरण का जियो टैंगिंग शत प्रतिशत करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया। साथ हीं मनरेगा मजदूर का जाबकार्ड डुब्लिकेट, एक नाम से दो जाबकार्ड, कोई मजदूर बाहर गया है, या मृत मजदूर जाबकार्ड को चिन्हित कर डिलीट करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। बैठक में बीपीओ नीरज पासवान, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो,आशीष कुमार, पंचायत सेवक लखन यादव, कमलेश कुमार वर्मा, धीरज रज्जक, नसीमुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक टेकनारायण राम, स्वर्ण लता कुमारी, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने मंगलवार को मनरेगा कर्मी व पंचायत सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रधामंत्री आवास निर्माण योजना व मनरगे के तहत संचालीत कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने छत ढलाई के लिए बचे आवासों को दो दिनों के अंदर ढलाई कराने का निर्देश संबंधित पंचायत सेवक को दिया। लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2017-18 में आवास का जियो टैंगिंग करने की भी बात कही। जबकी मनरेगा से प्रत्येक पंचायत में सौ दिन मानस सृजन करने, मनरेगा योजना में प्रथम चरण का जियो टैंगिंग शत प्रतिशत करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया। साथ हीं मनरेगा मजदूर का जाबकार्ड डुब्लिकेट, एक नाम से दो जाबकार्ड, कोई मजदूर बाहर गया है, या मृत मजदूर जाबकार्ड को चिन्हित कर डिलीट करने का निर्देश रोजगार सेवक को दिया। बैठक में बीपीओ नीरज पासवान, कनीय अभियंता रुपेश कुमार महतो,आशीष कुमार, पंचायत सेवक लखन यादव, कमलेश कुमार वर्मा, धीरज रज्जक, नसीमुद्दीन अंसारी, विनोद कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक टेकनारायण राम, स्वर्ण लता कुमारी, गोविंद दांगी, उर्षिला टूटी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें