यादव समाज के बैठक में लिए गए कई निर्णय
चतरा :- रविवार को शहर के नगवां मुहल्ले में यादव महासभा की बैठक संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप यादव व संचालन प्रतीक प्रकाश अंगार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पीताम्बर दास यादव उपस्थित हुए। बैठक में कई सामाजिक स्थल पर धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया। यादव महासभा के ट्रस्ट की तैयार की जानकारी दी गई। साथ हीं बताया गया कि फरवरी में यादव महासम्मेलन होगा। इसके अलावे समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने तथा समाज को एकजुट रहने का एलान किया गया। यादव धर्मसाला बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मनोहर यादव कुंदा, उपेंदर यादव, कुलेश्वर यादव टंडवा, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, सीताराम यादव, ईश्वर यादव, शंकर यादव, भुनेश्वर यादव, प्रयाग यादव, प्रीतम यादव, सुरेश यादव, मुखिया कान्हाचट्टी बिष्णुदेव अंगार, सचिन यादव, चन्दन राज यादव प्रतापपुर, सरयू यादव लावालौंग, अनील यादव, मुकेश गोप, रमेश गोप, कालीचरण यादव, संतोष गोप चतरा नगर, महेन्द्र यादव, अजय यादव, बासुदेव यादव, दिनेशर यादव, मोहन यादव, आदित्त यादव नरेश यादव, संजय यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर टंडवा में 18 जनवरी, सिमरिया 21, कान्हाचट्टी में 12, चतरा ग्रामीण व गिद्धौर 21, परतापुर में 12, कुंदा में 15 व लावालौंग में 16 जनवरी को बैठक तय किया गया।
चतरा :- रविवार को शहर के नगवां मुहल्ले में यादव महासभा की बैठक संपन हुई। बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप यादव व संचालन प्रतीक प्रकाश अंगार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष पीताम्बर दास यादव उपस्थित हुए। बैठक में कई सामाजिक स्थल पर धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया। यादव महासभा के ट्रस्ट की तैयार की जानकारी दी गई। साथ हीं बताया गया कि फरवरी में यादव महासम्मेलन होगा। इसके अलावे समाज में फैली कुरूतियों को दूर करने तथा समाज को एकजुट रहने का एलान किया गया। यादव धर्मसाला बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मनोहर यादव कुंदा, उपेंदर यादव, कुलेश्वर यादव टंडवा, रामेश्वर यादव, सुरेश यादव, धनेश्वर यादव, सीताराम यादव, ईश्वर यादव, शंकर यादव, भुनेश्वर यादव, प्रयाग यादव, प्रीतम यादव, सुरेश यादव, मुखिया कान्हाचट्टी बिष्णुदेव अंगार, सचिन यादव, चन्दन राज यादव प्रतापपुर, सरयू यादव लावालौंग, अनील यादव, मुकेश गोप, रमेश गोप, कालीचरण यादव, संतोष गोप चतरा नगर, महेन्द्र यादव, अजय यादव, बासुदेव यादव, दिनेशर यादव, मोहन यादव, आदित्त यादव नरेश यादव, संजय यादव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर टंडवा में 18 जनवरी, सिमरिया 21, कान्हाचट्टी में 12, चतरा ग्रामीण व गिद्धौर 21, परतापुर में 12, कुंदा में 15 व लावालौंग में 16 जनवरी को बैठक तय किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें