टंडवा।सीसीएल आज तक प्रखंड क्षेत्र के भू-रैयतों के समीप केवल घोषणाएँ करते आ रही है।दूसरी तरफ झूठे झांसे देकर अपना दायित्व को पूरा करने में लगी है।सीसीएल आज तक अपना कोयला ढुलाई के लिए सड़क का निर्माण नही कर सका।जिससे टंडवा प्रखंड के तमाम वाशी धूलकण का शिकार हो गए है।इस धूलकण से प्रखंड की तमाम वाशी कई तरह की बीमारीयो का शिकार हो रहे है।वही दूसरी तरफ कुछ लोग सीसीएल अधिकारीयो के पिछलगु बन कर अपना वाहवाही लूटने में लगे रहते है।कभी सीसीएल अधिकारी का चमच बने फिरते है,तो कभी संचालन समिति के चमच बने फिरते है।जबकी संचालन समिति इन पिछलगु लोगो को पूरी तरह समझ चुकी है।क्यों की इनकी झुटे झांसे के शिकार कही न कही संचालन समिति पूर्व में ही हो चूका है,तो दूसरी तरफ भू-रैयतों को झांसे दिये फिरते है।आज इसी तरह के झांसे देकर वह लगभग करोड़ों का मालिक बने फिर रहा है।वही दूसरी तरफ वह झूठे राजनीत भी किये फिरता है ताकि उसका वर्चस्व कायम रहे।परन्तु जनता सब कुछ जान चुकी है।वही लोग अपना स्वार्थ साधने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को कायल होते जा रहे।.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...