आर्थिक आरक्षण आंदोलन समिति ने किया प्रेस कौन्फ्रेन्स.
30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.
चतरा:- रविवार को आर्थिक आरक्षण समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौजूद थे ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा आगामी 30 जनवरी को चतरा जिला से अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर राजभवन चलने की अपील किये।श्री सिंह ने जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर संपूर्ण जाति के लोग को रांची पहुंचने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा चतरा हमारा जिला है इस जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाएंगे।आर्थिक आरक्षण देश को विकास की पटरी पर लाएगा। अगली, पिछड़े ,दलित और आदिवासी संपूर्ण वर्गों को एकजुटता के साथ राजभवन रांची पहुंचना है ।और आर्थिक आरक्षण की मांग को मजबूत करना है ।श्री मिश्रा ने कहा हमारे गांव के सुखलाल या सुजानगंज आरक्षण से क्या लाभांवित हुए हैं ।क्षेत्र के तमाम गरीब दलित या आदिवासी या जितने भी लोगों को आरक्षण प्राप्त है क्या उन्हें लगता है कि आरक्षण से उन्हें लाभ मिल रहा है यह तो राजनेताओं के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत देश को आरक्षण थोपा गया है ,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था 10 सालों के बाद आरक्षण में संशोधन किया जाएगा लेकिन राजनेताओं की घटिया चलन के कारण आज 70 वर्षों में भी आरक्षण नहीं बदला। जबकि समय की मांग है आर्थिक आरक्षण यह सिर्फ गरीबों का आरक्षण होगा ।इसमें सभी वर्ग लाभान्वित होंगे और विकास की एक नदी बहेगी इसलिए तमाम झारखंड के जनता एवं चतरा जिला के जनता से विशेष आग्रह होगी कि 30 जनवरी 2018 के धरना में राजभवन भारी से भारी संख्या में पहुंचे और अपनी मांग को मजबूती से रखें.मौके पर केन्द्रिय महासचिव रविशन्कर पांडे,और संगठन मंत्री अनिश मिश्रा भी उपस्थित थे.
30 जनवरी को अधिक से अधिक लोगों को रांची चलने का किया आहवान.
चतरा:- रविवार को आर्थिक आरक्षण समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा मौजूद थे ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतरा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा आगामी 30 जनवरी को चतरा जिला से अधिक से अधिक संख्या में आर्थिक आरक्षण की मांग को लेकर राजभवन चलने की अपील किये।श्री सिंह ने जातीय भेदभाव से ऊपर उठकर संपूर्ण जाति के लोग को रांची पहुंचने का आग्रह किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा चतरा हमारा जिला है इस जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुटाएंगे।आर्थिक आरक्षण देश को विकास की पटरी पर लाएगा। अगली, पिछड़े ,दलित और आदिवासी संपूर्ण वर्गों को एकजुटता के साथ राजभवन रांची पहुंचना है ।और आर्थिक आरक्षण की मांग को मजबूत करना है ।श्री मिश्रा ने कहा हमारे गांव के सुखलाल या सुजानगंज आरक्षण से क्या लाभांवित हुए हैं ।क्षेत्र के तमाम गरीब दलित या आदिवासी या जितने भी लोगों को आरक्षण प्राप्त है क्या उन्हें लगता है कि आरक्षण से उन्हें लाभ मिल रहा है यह तो राजनेताओं के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत देश को आरक्षण थोपा गया है ,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था 10 सालों के बाद आरक्षण में संशोधन किया जाएगा लेकिन राजनेताओं की घटिया चलन के कारण आज 70 वर्षों में भी आरक्षण नहीं बदला। जबकि समय की मांग है आर्थिक आरक्षण यह सिर्फ गरीबों का आरक्षण होगा ।इसमें सभी वर्ग लाभान्वित होंगे और विकास की एक नदी बहेगी इसलिए तमाम झारखंड के जनता एवं चतरा जिला के जनता से विशेष आग्रह होगी कि 30 जनवरी 2018 के धरना में राजभवन भारी से भारी संख्या में पहुंचे और अपनी मांग को मजबूती से रखें.मौके पर केन्द्रिय महासचिव रविशन्कर पांडे,और संगठन मंत्री अनिश मिश्रा भी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें