जेवीएम एंव जेएमएम ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
चतरा:-केंद्रीय निर्देशानुसार झामुमो एवं जेभिएम(प्र०)के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला शहर में भर्मण कराया गया ततपश्चात केशरी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया ।इस कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो जिलाअध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति एवं जेभिएम जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम संयुक्त रूप से कर रहे थे,पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री मुर्दाबाद,भर्स्ट मुख्यसचिव राजबाला बर्मा को हटाना होगा,डीजीपी दिके पांडेय मुर्दाबाद,एडीजी अनुराग गुप्ता मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे,पुतला दहन के उपरांत प्रेस को सम्बोधित करते हुए झामुमो एवं जेभिएम के जिलाअध्यक्ष संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार नही है। इनके समय मे गरीबों को दो समय का निवाला नशीब नही हो पा रहा है। लोग पलायन को मजबूर हैं, और सरकार झूट का विकास करने का ढोल पिट रही है ।आए दिन महिलाओं की अस्मत लूटी जा रही है,उग्रवादी का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है,मुख्य सचिव राजबाला बर्मा पर गंभीर आरोप लगने पर भी सरकार उसे नही हटा रही है,बेकसूर इंसान को झूठे इनकाउंटर में मारा जा रहा है ।डीजीपी डी०के०पांडेय के द्वारा बकोरिया कांड की जांच को धीमी करने का दबाव दिया जा रहा था ,जिसकी पुष्टि उनके ही मातहत पुलिस अधिकारी ही कर चुके हैं,राज्यसभा चुनाव में एडीजी अनुराग गुप्ता के द्वारा की गई उलटफेर और दबाव पर निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यवाई करने की बात पर भी मुख्यमंत्री द्वारा उनपर कार्यवाई नही की गई है जो झारखण्ड के लिए दुर्भाग्य है!कार्यक्रम में बिनोद पाण्डे,कृष्णा सिंह,आलोक रंजन,राकेश यादव,राजकिशोर कमल,अमरदीप प्रसाद,सिंधु सिंह,अशोक वर्मा,सुलभ सिंह,सलीम अख्तर,प्रकाश राम,एम एल श्रीवास्तव, नगीना सिंह भोक्ता,राजू दास,लुकन दांगी,कमल गुप्ता, डब्ल्यू सोनी,आदित्य सिंह,रविंद्र सिंह,रविंद्र पाण्डे,रूपेश गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें