शासी निकाय की बैठक, कमल बने सचिव

शासी निकाय की बैठक, कमल बने सचिव

आरएनएसआई व यूएनवी कॉलेज की हुई बैठक


चतरा : रामनारायण स्मारक इंटर महाविद्यालय हंटरगंज के शासी निकाय की बैठक मंगलवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता शासी निकाय के पदेन अध्यक्ष शह विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षाविद के रूप में हंटरगंज के पूर्व प्रमुख सह महाविद्यालय के स्थापना काल सदस्य कमल कुमार केसरी का चयन किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के रिक्त शासी निकाय के सचिव का चुनाव हुआ। जिसमें आपसी सहमति से शिक्षाविद को ही सचिव पद के लिए चयनित किया गया । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी मो.मुमताज अली, जिला शिक्षा पदाधिकारी शिव नारायण शाह, प्राचार्य प्रो.अजय कुमार सिंह व शिक्षक प्रतिनिधि मो. शोएब अख्तर उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने शहर के पकरिया में संचालित उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर महाविद्यालय के शासी निकाय की बैठक की। बैठक के दौरान महाविद्यालय में उत्पन्न खर्च विवाद पर विराम लगाते हुए शासी निकाय ने पूर्व में हुए खर्च को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके अलावा मानदेय भुगतान, परीक्षा शुल्क व कार्यालय खर्च के लिए प्राचार्य व सचिव को अधिकृत किया गया। बैठक के दौरान विधायक ने प्राचार्य को उपस्कर खरीद व रंग रोगन कार्य को लेकर एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। इस बैठक में परिषद प्रतिनिधि के रूप में चतरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. तेज नारायण सिंह, प्राचार्य संजय कुमार, सचिव सीताराम दांगी व शिक्षक प्रतिनिधि समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...