विधायकों ने किया दस दिवसिय बलबल पशु मेले का उद्घाटन

विधायकों ने किया दस दिवसिय बलबल पशु मेले का उद्घाटन

गिद्धौर(चतरा) :-
मकर सक्रांति के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बलबल गरम जल कुंड परिसर मंे लगने वाले एतिहासिक दस दिवसीय पशु मेले का उद्घाटन रविवार को माता बागेश्वरी मंदिर में महा आरती के बाद किया गया। महा आरती के उपरांत  स्थानिय सिमरिया विधायक गणेश गंझू, चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता व हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने संयुक्त रुप से विधिवत फीता काट कर किया। मौके पर विधायकों ने बलबल गरम जल कुंड क्षेत्र को विकसीत कराने के साथ कुंड क्षेत्र के विकास में हर संभव पहल करने की बात कही। मेले के उद्घाटन के साथ हीं पशुओं की खरीद बिक्री प्रारम्भ हो गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले में खरीद बिक्री के लिए भारी संख्या में पशुओं के अलावे, मिठाई, बत्र्तन आदि के साथ-साथ मनोरंजन के लिए झुला, जादु का खेल सहित कई आकर्षक स्टाॅल मेला परिसर में लगाए गए हैं। मेला समिति व स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है। पहले दिन पुलिस निरीक्षक बंधन भगत व थानेदार अजय कुमार पंजीकार के नेतृत्व में पुलिस के जवान गस्ती करते हुए देखे गये। उद्घाटन के अवसर पर मंदिर प्रबन्धन समिति के सुरेश यादव, बालेश्वर यादव, बिन्देश्वरी यादव, जगदीश यादव, शशि कुमार गुप्ता, हिरा दास, जवाहर लाल अग्रवाल, निर्मल गोप, अजय अग्रवाल के अलावे क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...