कान्हाचट्टी : प्रखण्ड के राजपुर पंचायत के राजपुर गांव निवासी स्व.अर्जुन प्रसाद की आठवीं पूण्य तिथि पर राजपुर वासियों ने उन्हें याद किया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम का सञ्चालन समाजसेवी इंद्रदेव दाँगी ने किया।भाजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व प्रदेश कायकारिणी सदस्य बिरजू तिवारी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन प्रसाद दाँगी राजपुर ही नहीं प्रखण्ड के सबसे जाने माने समाज सेवी थे।जिन्होंने समाज के सभी वर्गो को लेकर चलते थे।और उनका सभी वर्गों को समान और इज्जत बराबर थी वहीं कार्यक्रम को पूर्व शिक्षक वकील राम ने सम्बोधित करते हुए कहा की अर्जुन के समाज के प्रति जो प्रेम था वह काफी सराहनीय था।जिसके कारण अर्जुन कम दिनों में समाज में अपनी पैठ बनाए थे।बताते चले की अर्जुन दाँगी को वर्ष 2010 में भाकपा माओवादियों ने राजपुर स्थित उनके घर से पकड़ कर उनकी हत्या कर दी थी।जिसके बाद उनके दो पुत्रो राजेश रौशन एवं मुकेश कुमार ने प्रत्येक वर्ष उनके याद में पूण्य तिथि का आयोजन करवाते है।कार्यक्रम को उपप्रमुख सन्तोष वर्मा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष महेश दाँगी,प्रकाश राम,सहित दर्जनों लोगो ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...