गरीबों का निवाला और आवास को बिचौलियों ने चतरा में हमेशा रेवडी की तरह बांटते है, लेकिन पत्थलगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया,मुखिया एंव बिचौलियों ने मृतक व्यक्ति के आवास को भी छीन लिया

गरीबों का निवाला और आवास को बिचौलियों ने चतरा में हमेशा रेवडी की तरह बांटते है, लेकिन पत्थलगड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया,मुखिया एंव बिचौलियों ने मृतक व्यक्ति के आवास को भी छीन लिया

लाभार्थी का नाम बदल दूसरे को आवास आवंटन


चतरा:- जिले के पत्थलगड़ा प्रखण्ड के नावाडीह पँचायत के डामोल गांव की  लाभार्थी का नाम बदल दूसरी महिला को इंदिरा आवास आंवटित कर किश्त जारी कर दी गई।इतना ही नहीं, बल्कि अधिकारी एवं प्रतिनिधि के द्वारा गृह प्रवेश भी करा दिया गया।जब  पीड़िता की शिकायत पर प्रमुख धनुषधारी राम दांगी एंव उप प्रमुख सरिता कुमारी ने पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामलें कि गड़बड़ी का खुलासा हुआ।इस पूरे मामले की तह तक परत दर परत जाने के बाद प्रमुख धनुषधारी राम दांगी तथा उपप्रमुख सरिता कुमारी ने उपायुक्त, उप विकास आयुक्त तथा मुख्यमंत्री से  कार्रवाई की गुहार लगाई है।इस संबंध में पत्थलगडा प्रखंड के उप प्रमुख सरिता कुमारी ने बतायी की ग्राम पंचायत नावाडीह डमौल मे मेरे द्वारा नावाडीह पंचायत मे बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया गया। जांच के क्रम मे पता चला कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद, मुखिया मेघन दाँगी, पंचायत सेवक रामजी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में घोर अनिमियता बरता गया है।उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास  योजना बोगासाडम के सोना महतो के नाम से स्वीकृत हुआ , जिसका संख्या jh 1151787है जो एक वर्ष पहले मर चुका है ।सोना महतो के मरने के बाद मुखिया एंव स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से बोगासाडम गांव निवासी सोना महतो के जगह नावाडीह गांव निवासी सोहन महतो के नाम से आवंटित कर दिया गया।जबकि मृतक सोना  महतो  के घर परिवार को आज तक पता नही हुआ और प्रधानमंत्री योजना का लाभ दुसरे को दे दिया गया ।उन्होंने ने उपायुक्त समेत मुख्यमंत्री तक पूरे मामले की  जांच करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया एवं पंचायत सेवक पर करवाई करने की मांग करते हुए मृतक व्यक्ति के  विधवा पत्नी अघ्नी देवी के नाम से आवास का लाभ देने की मांग किये है।


पूर्ण विकास का नारा सिर्फ खोखला है:-पंकज प्रजापति

इस पूरे मामले के बारे में जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति से अवगत कराया गया तो उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये स्थिति सिर्फ पथलगड्डा प्रखण्ड की ही नही अपितु पूरे जिले की है, सरकार का पूरी पारदर्शिता,पूर्ण विकास का नारा खोकला है!प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह बेलगाम हो गयी है ।आये दिन  कमीशन खोरी के चक्कर मे गरीबों के सर से
अघ्नी देवी की आवेदन
जेएमएम जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति
छत और मुंह से निवाला छीनने पर आतुर है,उक्त आवास को दूसरे को देने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित सभी दोषियों पर कार्यवाई होनी चाहिए !!
अघ्नी देवी की आवेदन01
अघ्नी देवी की पति 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...