प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
प्रतापपुर(चतरा) :-बुधवार को प्रतापपुर पुलिस ने प्रतापपुर-कुंदा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात, हेलमेट व तीन सवारी की जांच की गई। ऐसे में लांइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजात नही लेकर चचलने वाले वाहनों जब्त किया गया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह जांच अभियान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया जा रहा है और लगातार यह अभियान जारी रहेगा। वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात ना रखने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को वाहन चालान रसीद कटाने के बाद छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपने साथ गाड़ी से संबंधित काजात साथ रखे, हेलमेट पहन के चले, नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दे, निर्धारित गति से तेज गाड़ी ना चलाएं। जीवन अनमोल है, प्रशासन को साथ दे, प्रशासन आपके साथ है। जांच अभियान मे एएसआई सुखदेव भगत एवं जिला बल के जवान शामिल थे।
प्रतापपुर(चतरा) :-बुधवार को प्रतापपुर पुलिस ने प्रतापपुर-कुंदा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, अन्य कागजात, हेलमेट व तीन सवारी की जांच की गई। ऐसे में लांइसेंस, हेलमेट व अन्य कागजात नही लेकर चचलने वाले वाहनों जब्त किया गया। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह जांच अभियान पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाया जा रहा है और लगातार यह अभियान जारी रहेगा। वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात ना रखने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को वाहन चालान रसीद कटाने के बाद छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अपने साथ गाड़ी से संबंधित काजात साथ रखे, हेलमेट पहन के चले, नाबालिग बच्चों को गाड़ी चलाने नहीं दे, निर्धारित गति से तेज गाड़ी ना चलाएं। जीवन अनमोल है, प्रशासन को साथ दे, प्रशासन आपके साथ है। जांच अभियान मे एएसआई सुखदेव भगत एवं जिला बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें