बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

बीडीओ ने की मनरेगा द्वारा संचालीत योजनाओं की समीक्षा

मयूरहंड(चतरा):- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार मंे बीडीओ संतोष कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के तहत संचालीत योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओ के साथ प्रधानमंत्री अवास योजना की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि प्रखंड को पीएम आवास का 251 लक्षय मिला था, लेकिन लक्ष्य से ज्यदा दो सौ 76 अवासों का रजिष्ट्रेशन किया गया। प्रखंड में लगभग एक कमरे का कच्चा अवास खत्म होने के कगार पर है, अब दो कमरे के कच्चे मकान का निर्माण के लिए जिला से चिन्हित कर भेजने का टारगेट दिया गया है। श्री कुमार द्वारा जैई से अवासों का मॉडल के अनुरुप लेआउट अपने उपस्थिति में ही करने को कहा। जिससे मॉडल के अनुरुप अवास तैयार हो सके, साथ ही शौचालय निर्माण की भी समिक्षा किया गया। बैठक में बीपीओ राकेश कुमार सभी पंचायत सचिव, जई, रोजगार सेवक, प्रखंड लिपिक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...