नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने के निर्णय का स्वागत : राजमो

नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने के निर्णय का स्वागत : राजमो

 चतरा:- आगामी नगर निकाय का चुनाव दलगत कराने का सरकार के फ़ैसले का राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा स्वागत करता है । राजमो के केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम अशरफी ने सरकार  के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि नगर निकाय का चुनाव दलगत होने से राजनीतिक दलों का सांगठनिक ढाँचा मज़बूत होगा । श्री आलम ने यह भी कहा कि पंचायत चुनाव भी दलगत आधार पर ही कराना चाहिए । राजमो अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी राज्यों (बिहार  , झारखण्ड  को छोड़कर) पंचायत चुनाव और नगर निकाय का चुनाव दलगत आधार पर ही कराया जाता है । उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपति  , उपराष्ट्रपति  ,  लोकसभा , राज्यसभा , विधानसभा और विधान परिषद के  चुनाव में पंजीकृत राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को भी चुनाव में भाग लेने का अधिकार दिया जाता है , उसी तरह झारखण्ड में इस वर्ष होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में भी पंजीकृत राजनीतिक दलों और निर्दलीयों को भी भाग लेने का अवसर देना चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...