भूख ब ठंड से हुई रामधनी भारती की मौत
चतरा/प्रतापपुर:-
जिले के हंटरगंज प्रखंड अंर्तगत पंचायत खुटी केवाल के ग्राम डूंमरी खुर्द निवासी रामधनी भारतीा 45 वर्ष पिता हुसैनी भारती की मौत भूख सेे हो गई है। सूत्रों की माने तो पिछले तीन महीनों से राशन कार्ड होने के बावजूद मृतक को अनाज नहीं मिला। कभी मशीन खराब तो कभी अंगूठाा के काम नहीं करने का बहाना बनाकर पीडीएस दुकानदार द्वारा रामधनी को लौटा दिया जाता रहा। साथ हीं लोगों का कहना है कि मृतक को ठंढ़ के इस मौसम में भी कंबल नही दिया गया। हलांकी स्थानिय मुखिया ने मृतक की मौत हमेशा शराब पिने के कारण हो जाने की बात कही गई है। मामला चहें जो हो पर एक बात जरुर है कि सरकारी नियमो के आड़ में पीडीएस दुकान दार के लापरवाही के कारण रामधनी की मौत हो गई। जो जांच की विषय है।
चतरा/प्रतापपुर:-
जिले के हंटरगंज प्रखंड अंर्तगत पंचायत खुटी केवाल के ग्राम डूंमरी खुर्द निवासी रामधनी भारतीा 45 वर्ष पिता हुसैनी भारती की मौत भूख सेे हो गई है। सूत्रों की माने तो पिछले तीन महीनों से राशन कार्ड होने के बावजूद मृतक को अनाज नहीं मिला। कभी मशीन खराब तो कभी अंगूठाा के काम नहीं करने का बहाना बनाकर पीडीएस दुकानदार द्वारा रामधनी को लौटा दिया जाता रहा। साथ हीं लोगों का कहना है कि मृतक को ठंढ़ के इस मौसम में भी कंबल नही दिया गया। हलांकी स्थानिय मुखिया ने मृतक की मौत हमेशा शराब पिने के कारण हो जाने की बात कही गई है। मामला चहें जो हो पर एक बात जरुर है कि सरकारी नियमो के आड़ में पीडीएस दुकान दार के लापरवाही के कारण रामधनी की मौत हो गई। जो जांच की विषय है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें