मृतक छात्र का फाइल फोटो |
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
छात्र ने किया फासी लगाकर आत्महत्या,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
झारखंड बिहार के संयुक्त नक्सल सफाया अभियान में मुठभेड़ के बाद चतरा के दो नक्सलियों को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
चतरा। बिहार-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता मिली है। बिहार के गया से सटे झारखंड के जंगली इलाके में कोबरा बटालियन से मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दोनों प्रदेशों की पुलिस ने भी सहयोग किया है। मुठभेड़ गुबे और बेगं वातरी के जंगली इलाके में हुई। दोनों गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान झारखंड के चतरा निवासी छोटू गंझु और दुलेश्वर गंझु के रूप में हुई है। दोनों से पुलिस ने कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कमांडेट 205 कोबरा वाहिनी को सूचना मिली थी कि गुबे व बेगं के जंगली इलाकों में नक्सली आकर ठहरे हुए हैं और कहीं हमले की बड़ी साजिश रच रहे है। इसके बाद कोबरा बटालियन के साथ गया के एसएसपी (बिहार) व चतरा के एसपी व एसपी (अभियान) के नेतृत्व में छापेमारी की। खुद को घिरे देख नक्सलियों ने हमला कर दिया । इसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस के द्वारा गोलीबारी होते देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । गिरफ्तार नक्सलियों से गहराई से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार नक्सलियों ने बिहार पुलिस को कई अहम जानकारी दीया। उसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस नक्सलियों की सफाई को लेकर विशेष रणनीति बनाएंगे
पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार नक्सली व बरामद सामान |
बरकट्ठा के प्रिया ने निबंध भाषण प्रतियोगिता में पूरे हजारीबाग में प्रथम स्थान हासिल की
बरकट्ठा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्कूल हजारीबाग में निबंध भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा की छात्रा प्रिया कुमारी ने जिला स्कूल हजारीबाग में आयोजित निबंध भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रिया ने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानाध्यापक विनोद कुमार दास को दिया। उनकी देखरेख में तैयारी कर जिला प्रतियोगिता में भाग लेने की सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही शिक्षक प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, गुलाब महतो, वीरेंद्र यादव समेत विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट किया, जिसके मार्ग दर्शन से कामयाबी हासिल हुई।
विश्व हिन्दू परिषद् तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
बैठक के बाद कार्यकर्त्ता |
: विहिप तथा बजरंग दल के उपस्थित कार्यकर्ता
भद्रकाली मंदिर परिसर में किया गया वृक्षारोपण
इटखोरी (चतरा) । इटखोरी पर्यावरण व समाज सेवा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था विवेक फाउंडेशन (ग्लोबल विलेज परिवार) और आईना परिवार के सौजन्य से तीर्थ नगरी इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। यहां औषधीय पौधों का वितरण भी किया। आइना परिवार द्वारा मंदिर परिसर पिछले तीन वर्षों से वृक्षारोपण किया जा रहा है। नवरात्र के पांचवें दिन शिव मंदिर परिसर में बेल, उड़हुल, अपराजिता, पिपली समेत कई किस्मों के धार्मिक व औषधीय पौधे मंदिर परिसर में लगाये गये। ग्वोबल विलेज के संरक्षक सतीश मिश्रा ने बताया कि विलेज परिवार द्वारा अबतक 55 हजार पौधे झारखंड में लगाये गये हैं और लगातार पौधों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। संस्था द्वारा भद्रकाली मंदिर परिसर में कई दुर्लभ औषधीय व धार्मिक पौधे लगाने की योजना है। ग्लोबल व आइना परिवार के साथ इटखोरी के पत्रकारों ने भी परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर आइना परिवार के संरक्षक जितेंद्र तिवारी, सत्य गोपाल राय, असीम चौधरी, मुकेश कश्यप, दिलीप राम, पत्रकार विजय शर्मा, संतोष केशरी, पंकज सिंह, अशोक पांडेय, आनंद कुमार, रवि कुमार व अन्य शामिल थे।
मां दुर्गा का पांचवां रुप "मां स्कंदमाता" की पूजा अर्चना
चतरा:नवरात्र के पांचवे दिन दुर्गाजी के पांचवें स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा और अर्चना की जाती है।स्कंद शिव और पार्वती के दूसरे और षडानन (छह मुख वाले) पुत्र कार्तिकेय का एक नाम है।स्कंद की मां होने के कारण ही इनका नाम स्कंदमाता पड़ा।मां के इस रूप की चार भुजाएं हैं और इन्होंने अपनी दाएं तरफ की ऊपर वाली भुजा से स्कंद अर्थात कार्तिकेय को पकड़ा हुआ है और इसी तरफ वाली निचली भुजा के हाथ में कमल का फूल है।बाईं ओर की ऊपर वाली भुजा में वरद मुद्रा है और नीचे दूसरा श्वेत कमल का फूल है। सिंह इनका वाहन है। क्योंकि यह सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं इसलिये इनके चारों ओर सूर्य सदृश अलौकिक तेजोमय मंडल सा दिखाई देता है।
स्कंदमाता के इस रूप की आराधना निम्न मंत्र से करनी चाहिए-
सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी।।
सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी।।
यूथ- बूथ मजबूत, तो चतरा विधानसभा में राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा- छात्र नेता चंदन राज*
प्रतापपुर :- यूथ व बूथ मजबूत होगा तो चतरा में लक्ष्य 1लाख नहीं डेढ़ लाख पार होगा। उक्त बातें छात्र राजद के जिला अध्यक्ष चंदन राज यादव ने कहीं। आज चतरा विधानसभा का प्रतापपुर प्रखड के डूमरवार पंचायत के दौरे पर थे। श्री यादव ने आज पूर्व मंत्री सह राजद नेता सत्यानंद भोक्ता के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा किया। लोगों ने बैठक के दौरान आश्वस्त किया है कि चतरा में पहले भी राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है,और आगामी विधानसभा चुनाव में भी राजद ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। श्री यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, " ये बीजेपी के लोग बहुत जहरीले लोग हैं और जहर फैलाने का काम करते हैं। राजद के लोग विकास की बात करते हैं तो बीजेपी विनाश की बात करते हैं ।
मौके पर तबरेज अंसारी, आशीष गुप्ता, जाकिर हुसैन, अनिल कुमार,महेंद्र गंझ,विकाश यादव गौतम शर्म,लोकेश सिंह,संजीव रजक,राहुल मिश्रा, महेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित है।
चंदन राज यादव बैठक करते हुए |
चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, टंडवा के चुरू धाम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया
चतरा। एक जमाने में जब चोर चोरी की घटना को अंजाम देते थे तब भगवान के भरोसे लोग चोरों को कोसते थे लेकिन क्या करें भगवान भी जब चोर भगवान को भी बख्शना बंद कर दे। ऐसा ही एक मामला चतरा जिले के टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित चुंदरु सूर्य मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। मंदिर का मुख्य दरवाजा को तोड़कर वहां रखे सामानों को इधर उधर बिखेर दिया और दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे रूपये लेकर चंपत हो गए। चोरी की जानकारी सुबह लोगों को तब हुई, जब मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा।
शहीद शक्ति सिंह व प्रदीप महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आज
मयूरहंड : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में
3 अक्टूबर से दुर्गा क्लब के बैनर तले शहीद शक्ति सिंह व शहीद प्रदीप महतो डे-नाईट नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जायेगा। टूर्नामेंट समिति के उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा ने बताया की टूर्नामेंट में विजय होने वाले टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपया नगद व बड़ा ट्रॉफी दिया जायेगा। वहीं उप विजेता टीम को 5 हजार नगद दिया जाएगा।
3 अक्टूबर से दुर्गा क्लब के बैनर तले शहीद शक्ति सिंह व शहीद प्रदीप महतो डे-नाईट नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जायेगा। टूर्नामेंट समिति के उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा ने बताया की टूर्नामेंट में विजय होने वाले टीम को पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपया नगद व बड़ा ट्रॉफी दिया जायेगा। वहीं उप विजेता टीम को 5 हजार नगद दिया जाएगा।
यादव विक्रम सहदेव अंगारकी मनाई गई 27वी शहादत दिवस
यादव विक्रम सहदेव अंगारकी मनाई गई 27वी शहादत दिवस
प्रतापपुर (चतरा)प्रखण्ड के टण्डवा बाजार मे स्व विक्रम सहदेव अंगार के 27 वें सहादत दिवस पर बुधवार को टण्डवा गांव के दर्जनो लोगो सहित अरूण कुमार यादव,विक्रम यादव,गजवा मुखिया रोहित यादव ,दीपक यादव एवं मुखिया पति किशोर यादव ने सहदेव
यादव के आदमकद प्रतिमा पर संयुक्त रूप से माल्यार्पन किया। इस शहादत दिवस पर मुखिया पति किशोर यादव ऩे ग्रामीणो को स्व विक्रम सहदेव अंगार की जीवनी को बताते हुए उनके द्वारा क्षेत्र के लिए किये गये कार्यो को रखने की कोशिश किया।उन्होने ने कहा कि आज स्व विक्रम सहदेव अंगार मर कर भी अमर हैं। इस मौके पर टंडवा पंचायत मुखिया पति किशोर यादव के अलावे भोला प्रजापति, राजन यादव ,रामदयाल भारती, दुर्गा पूजा अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ,कोषध्यक्ष उपेंद्र यादव, कमलेश यादव ,पंचायत समिति टंडवा अजय यादव ,प्रतीक प्रकाश अंगार, रंजीत यादव ,गजवा मुखिया रोहित यादव, दीपक यादव, अरुण कुमार यादव, जिला परिषद अरुण कुमार यादव ,जिला परिषद विक्रम यादव ,सुरेश यादव ,अखिलेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, छटू यादव ,देवकी यादव, बुधन यादव ,सहदेव यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रतापपुर (चतरा)प्रखण्ड के टण्डवा बाजार मे स्व विक्रम सहदेव अंगार के 27 वें सहादत दिवस पर बुधवार को टण्डवा गांव के दर्जनो लोगो सहित अरूण कुमार यादव,विक्रम यादव,गजवा मुखिया रोहित यादव ,दीपक यादव एवं मुखिया पति किशोर यादव ने सहदेव
सहदेव यादव के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए |
बारिश में गिरा खपड़ैल मकान, महिला के उपर से उठा मकान का साया ,बढ़ी परेशानी
गिरे मकान के साथ महिला |
ईश्वर दयाल पेट्रोल पम्प के पास प्रदूषण नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया गया
सिमरिया : प्रखंड के टंडवा रोड स्थित ईश्वर दयाल पेट्रोल पंप में बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया गया। केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी राम नारायण सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर बिस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ,सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ,महेंद्र सिंह ,विधायक प्रतिनिधि मो इस्लाम और केंद्र के संचालक कुमार शुभम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पूजा अर्चना की गई तथा दर्जन भर वाहनों का प्रदूषण जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। केंद्र के संचालक ने बताया कि पेट्रोल पंप में प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाने से वाहन मालिकों को सुविधा होगी। उन्हें प्रदूषण जांच के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र में हर एक प्रकार के वाहनों का प्रदूषण जांच की सुविधा उपलब्ध है। मौके पर सुशांत पाठक ,
कामाख्या प्रसाद सिंह, इमदाद हुसैन, रविंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह,मो इदरीश, सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन करते राम नारायण सिंह |
प्लास्टिक का उपयोग दुकानदार नहीं करें अन्यथा होगी कार्रवाई उपायुक्त
चतरा। प्लास्टिक जीवन का घातक सामग्री बन गई है । लोगों को प्लास्टिक से हर संभव बचने का प्रयास करना चाहिए । उक्त बातें चतरा उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती के अवसर पर बुधवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान और प्लास्टिक मुक्त अभियान के दौरान कहे।
अभियान नगर परिषद विभाग और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को प्लाटिक का उपयोग नहीं करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक के जगह कपड़ा का थैला का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने दुकान के आसपास साफ सफाई रखने को कहा। इस दौरान उपायुक्त ने जतराहीबाग के विभिन्न दुकानों में प्लास्टिक का उपयोग नही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार नगर परिषद पदाधिकारी राजेश सिन्हा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
अभियान नगर परिषद विभाग और पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में श्रमदान किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को प्लाटिक का उपयोग नहीं करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को प्लास्टिक के जगह कपड़ा का थैला का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने दुकान के आसपास साफ सफाई रखने को कहा। इस दौरान उपायुक्त ने जतराहीबाग के विभिन्न दुकानों में प्लास्टिक का उपयोग नही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मुरली मनोहर प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार नगर परिषद पदाधिकारी राजेश सिन्हा नगर परिषद अध्यक्ष गुंजा देवी के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का वास होता है:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
*थानेदार ने जगन्नाथपुर में चलाया सफाईगिरी*
स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का वास होता है:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
जगन्नाथपुर(चाईबासा) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जगन्नाथपुर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में पुलिस, प्रेस और पब्लिक ने मिलकर शहर के गली-मोहल्ले में जाकर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान शहर के राममंदिर चौक से प्रारम्भ होकर थाना चौक, सिंह मार्किट होते हुए शिव मंदिर चौक में समाप्त हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगो को प्लास्टिक के इस्तेमाल नही करने की भी सलाह भी दी गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर ओर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिये साफ-सफाई से रहना हम सब की पहली जिम्मेदारी है. ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर के आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंके। स्वच्छता के प्रति लोगों को खुद सजग होने की जररूत है। जब तक लोग खुद सजग नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गंदगी बीमारियों का जड़ है। बीमारियों से बचना है, तो स्वच्छता के प्रति ध्यान देना होगा।
पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह ने कहा कि अपने आस पास साफ सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। अतः हमें मिलजुलकर इस कर्तव्य को पालन करना चाहिए।
भा ज पा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करके प्लास्टिक मुक्त जगन्नाथपुर बनाये।
समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जगनाथपुर वासियो से निवेदन है कि साफ सफाई रोज करे तथा आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी करे।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह,धीरज सिंह, सुशारन एनेम टोपनो ,श्रवण शर्मा, बसंत गोप, महावीर नायक,सुरज पान, चुन्नी निषाद, राजकुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रमेश साव राजवीर सिंह,एमएम जफर,मो.मुन्ना, पत्रकार संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, चंदन कुमार, रोहित मिश्रा, जिज्ञानशु बेहरा, पु अ नि देवसाईं भगत, स अ नि उमेश प्रसाद ,सोमाय टुडु, तरकनाथ सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य दुकानदार शामिल थे.
स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का वास होता है:- थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक
सफाई करते हुए थाना प्रभारी |
जगन्नाथपुर(चाईबासा) महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जगन्नाथपुर में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के नेतृत्व में पुलिस, प्रेस और पब्लिक ने मिलकर शहर के गली-मोहल्ले में जाकर हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान शहर के राममंदिर चौक से प्रारम्भ होकर थाना चौक, सिंह मार्किट होते हुए शिव मंदिर चौक में समाप्त हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगो को प्लास्टिक के इस्तेमाल नही करने की भी सलाह भी दी गई। थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि स्वच्छ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर ओर स्वस्थ मन का वास होता है इसलिये साफ-सफाई से रहना हम सब की पहली जिम्मेदारी है. ताकि बीमारियों से बचा जा सके.
थाना प्रभारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर के आसपास कूड़ा कचरा नहीं फेंके। स्वच्छता के प्रति लोगों को खुद सजग होने की जररूत है। जब तक लोग खुद सजग नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता का सपना साकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गंदगी बीमारियों का जड़ है। बीमारियों से बचना है, तो स्वच्छता के प्रति ध्यान देना होगा।
पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह ने कहा कि अपने आस पास साफ सफाई रखना हमारा कर्तव्य है। अतः हमें मिलजुलकर इस कर्तव्य को पालन करना चाहिए।
भा ज पा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करके प्लास्टिक मुक्त जगन्नाथपुर बनाये।
समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि जगनाथपुर वासियो से निवेदन है कि साफ सफाई रोज करे तथा आसपास ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव भी करे।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पवन सिंह,धीरज सिंह, सुशारन एनेम टोपनो ,श्रवण शर्मा, बसंत गोप, महावीर नायक,सुरज पान, चुन्नी निषाद, राजकुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रमेश साव राजवीर सिंह,एमएम जफर,मो.मुन्ना, पत्रकार संतोष वर्मा, संतोष गुप्ता, चंदन कुमार, रोहित मिश्रा, जिज्ञानशु बेहरा, पु अ नि देवसाईं भगत, स अ नि उमेश प्रसाद ,सोमाय टुडु, तरकनाथ सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य दुकानदार शामिल थे.
सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत
चतरा।मयूरहंड थाना क्षेत्र के मंझगावा पंचायत स्थित तिलरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक 45 वर्षीय नागेश्वर रविदास की मौत बुधवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। हजारीबाग के सिंदूर चौक के समीप ट्रक की सीधी टक्कर में हुई। पारा शिक्षक मोटरसाइकिल से तिलरा से हजारीबाग जा रहे थे। इसी बीच घटना हुई।
टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सदर अस्पातल भेज दिया। यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि नागेश्वर रविदास तिलरा गांव के रहने वाले थे। शिक्षक मृदुल भाषी व्यक्ति थे। उनकी मौत से शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनका दाह संस्कार तिलरा के नदी घाट पर होगा।
टक्कर में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें सदर अस्पातल भेज दिया। यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। बताते चलें कि नागेश्वर रविदास तिलरा गांव के रहने वाले थे। शिक्षक मृदुल भाषी व्यक्ति थे। उनकी मौत से शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को उनका दाह संस्कार तिलरा के नदी घाट पर होगा।
पुलिस और नक्सलियों में जमकर हुआ मुड़भेड़,नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिरा
चतरा। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र चोरी के धोवे जंगल में पुलिस एवं भाकपा माओवादी के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ रुक रुक कर जारी था। मुठभेड़ के दौरान चित्र पुलिस को भारी मात्रा में बम चार्जर समेत कई तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है। मुठभेड़ की घटना की पुष्टि चतरा एसपी किए हैं । बताया जाता है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है वह इलाका कभी मां वादियों के लिए अभिजीत किला के रूप में जाना जाता था लेकिन बीच में चतरा जिला में डीपीसी नक्सली संगठन का वर्चस्व बढ़ने के बाद कुछ दिनों के लिए कमजोर हो गए थे लेकिन टीपीसी पर बाढ़ से पुलिस के दबाव को देखते हुए माओवादी पुणे एक बार अपनी खोई हुई जनाधार को पाने के लिए लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि सबजोनल कमांडर गौतम, इंदल,और आलोक की टीम का था जमावड़ा लगा हुआ है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि सबजोनल कमांडर गौतम, इंदल,और आलोक की टीम का था जमावड़ा लगा हुआ है।
मुड़भेड़ में बरामद विस्फोटक |
नीतीश मॉडल लाओ झारखंड बचाओ : कुमार मंगलम
पलामू ।जदयू नेता व पूर्व सैनिक सह पांकी विधान सभाप्रत्याशी कुमार मंगलम ने अपने पूरे टीम के साथ में जन भावना यात्रा के तहत पांकी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण किये।इस दौरान जनता के समस्याओं से रूबरू होते हुये,हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम ने कहा कि झारखंड बहुत अधिक पिछड़ा हुआ है। इस राज्य का सही से नेतृत्व नहीं किया गया है ,जिसके कारण आज राज्य का यह दुर्दशा है ।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में भी नीतीश कुमार की तरह नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री की आवश्यकता है ताकि राज का भला हो सके। इसलिए झारखंड में भी नीतीश मॉडल लाना होगा ।उन्होंने ने इसके लिए नारा दिये कि नीतीश मॉडल लाओ ,झारखंड बचाओ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार मंगलम ने कहा कि झारखंड बहुत अधिक पिछड़ा हुआ है। इस राज्य का सही से नेतृत्व नहीं किया गया है ,जिसके कारण आज राज्य का यह दुर्दशा है ।उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में भी नीतीश कुमार की तरह नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री की आवश्यकता है ताकि राज का भला हो सके। इसलिए झारखंड में भी नीतीश मॉडल लाना होगा ।उन्होंने ने इसके लिए नारा दिये कि नीतीश मॉडल लाओ ,झारखंड बचाओ।
गांधी जयंती के अवसर पर बेलहरी गाँव में किया गया पौधा रोपण
हलमता पंचायत के बेलहरी में किया गया पौधरोपण*
*बेलहरी गांव के वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष गेंदा
यादव सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया के नेतृत्व मे पौधारोपण किया गया
पौधा लगाते ग्रमीण |
इटखोरी:इस दौरान संजय कुमार यादव ने कहा कि पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आने वाले पीढ़ी पर पर्यावरण बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है । अभी से ही बच्चों को पर्यावरण को बढावा देने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देना की आवश्यकता है। मौक़े गंदौरी यादव नारियल ,आम ,फूल समेत अन्य कई तरह के पौधे लगाए गए । इस मौके पर सोहन यादव राजू कुमार यादव अजय यादव रामसेवक यादव महेंद्र यादव प्रवीण कुमार यादव सोनू कुमार सहादेव यादव तथा बच्चों समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
नवादा पंचायत में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाया गया,मौके पर गोल्डेन कार्ड बनाया गया
इटखोरी : गांधीजी के 150वीं जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवालय भवन नवादा में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती मनाया गया। इसके बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु शपथ लिया गया। इस अवसर पर पंचायत मुख्यालय सहित नवादा गांव में उप प्रमुख श्री संतोष साव, मुखिया टुनटुन देवी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में सफाई अभियान चलाया। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिवालय भवन नवादा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में अपना स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु बड़ी संख्या में लाभुक आए।
झाविमो नेता जीतन राम ने किया क्षेत्र का दौरा
बैठक करते हुए जीतन राम |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...