पुलिस और नक्सलियों में जमकर हुआ मुड़भेड़,नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिरा

 चतरा। जिले के  अति उग्रवाद प्रभावित थाना क्षेत्र चोरी के धोवे जंगल में पुलिस एवं भाकपा माओवादी के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ। हालांकि खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ रुक रुक कर जारी था। मुठभेड़ के दौरान चित्र पुलिस को भारी मात्रा में बम चार्जर समेत कई तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी हुई है।  मुठभेड़ की घटना की पुष्टि चतरा  एसपी  किए हैं । बताया जाता है कि जिस इलाके में मुठभेड़ हो रही है वह इलाका कभी मां वादियों के लिए अभिजीत किला के रूप में जाना जाता था लेकिन बीच में चतरा जिला में डीपीसी नक्सली संगठन का वर्चस्व बढ़ने के बाद कुछ दिनों के लिए कमजोर हो गए थे लेकिन टीपीसी पर बाढ़ से पुलिस के दबाव को देखते हुए माओवादी पुणे एक बार अपनी खोई हुई जनाधार को पाने के लिए लगातार क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि सबजोनल कमांडर गौतम, इंदल,और आलोक की टीम का था जमावड़ा लगा हुआ है।
मुड़भेड़ में बरामद विस्फोटक
मुड़भेड़ में बरामद विस्फोटक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...