चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर आसूं बहा रहा है, संगीन के साए में इलाज करते है चिकित्सक

चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर आसूं बहा रहा है
छत  से पानी रिसता हुआ
छत  से पानी रिसता हुआ

 चिकित्सक आवास की छत कभी भी हो सकती है धाराशाही

जब चिकित्सक हीं सुरक्षित नहीं तो मरीज का क्या होगा हाल

सिमरिया :  क्षेत्र के एक मात्र रेफरल अस्पताल सिमरिया के चिकित्सक आवास अपने बदहाली पर खुद आंसू बहाने पर मजबूर है ।यह हाल रेफरल अस्पताल के चिकित्सक आवास की है ।एक तरफ छत से पानी टपक रहा है ,वहीं छत की प्लास्टर गिर रहा है तो दुशरी तरफ दरवाजे टूटे पड़े हैं।।वैसे में चिकित्सक कितना सुरक्षित रह कर मरीजों को ईलाज कर सकते है ए तो समझने की बात है ।चार दिन की हल्की बारिष में जहां चिकित्सक आवास की जर्जर हालत से चिकित्सक रहना पसंद नहीं करते है। दुशरी ओर सरकार द्वारा विकास को लेकर जनता की सुविधा की ढोल पिटी जा रही है।और करोड़ो रूपये खर्च की बात सामने आती है ।परन्तु  रेफरल अस्पताल खुद अपनी बदहाली और दुर्दशा पर गम का आंसू बहा रहा है ।बड़ी दुर्घटना में जहां ऑपरेशन से लेकर अन्य आवश्यक दवाइयां मौजूद नहीं है। वहीं  घिसे पिटे पारासिटामोल और एमपीसीलिन व मेबाडाजोल के भरोषे चिकित्सक ईलाज कर रहे है।  अंत में आखिर मरीज को अन्य जगहों पर रेफर कर दी जाती है।आखिर कब सुधरेगी सिमरिया अस्पताल की हालत यह बात खुद यहां के नागरिक से लेकर मरीज व चिकित्सक का कहना है । जब चिकित्सक हीं असुरक्षित हैं तो मरीज का क्या इलाज हो सकता है ।यह बातें सोचने व समझने पर मजबूर कर रही है रेफरल अस्पताल की बदहाली ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...