रांची।खूंटी जिला के मारंगहादा थाना क्षेत्र के तिलमा गाँव से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के
तीन सदस्यों को हथियार के साथ धर दबोचा गया।
बरामद हथियार
उग्रवादियों के पास से 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, एके 47 का एक, 9 एमएम के सात, 3.03 के चार एवं .315 बोर के तीन कारतूस और माओवादी संगठन का एक बैनर बरामद किया है।
एसपी ने दिया प्रेसवार्ता में जनकारी
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि रविवार को कई नक्सली वारदाताें के वांछित नक्सली धर्मवीर महतो के मारंगहादा थानांतर्गत तिलमा गांव में होने के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।काफी गोपनीय तरीके से मिशन को अंजाम दिया गया।मिशन में शामिल होने वाले अधिकारियों व जवानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
इन उग्रवादियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़े गये उग्रवादियों में मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम तिलमा संगीटोली निवासी धर्मवीर महतो उर्फ डेमका महतो (20), अड़की थानांतर्गत ग्राम सेरेंहातु टोला बेेंका निवासी अमरजीत मुंडा उर्फ सोमा मुंडा (20) एवं मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम बंडी निवासी करम सिंह मुंडा उर्फ साेमा मुंडा (19) को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमा पाहन के हत्या के आरोपी थे धर्मवीर महतो
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार धर्मवीर महतो पिछले दिनों मारंगहादा थाना क्षेत्र में हुई सोमा पाहन की हत्या में संलिप्त रहा है।
इसके साथ ही वह कई नक्सली वारदाताें और रंगदारी के मामलों में फरार चल रहा था।घटना के बाद से पुलिस को धर्मवीर महतो को काफी खोज बिन कर रही थी।
छापामारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
छापामारी टीम में मारंगहादा अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, अवर निरीक्षक प्रदीप सावैया, दिगंबर पांडेय, भजनलाल महतो, अरुण कुमार सिंह, मिथलेश जमादार, मोहन ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
घटना की जनकारी देते एसपी |
बरामद हथियार
उग्रवादियों के पास से 3.15 बोर का एक देशी कट्टा, एके 47 का एक, 9 एमएम के सात, 3.03 के चार एवं .315 बोर के तीन कारतूस और माओवादी संगठन का एक बैनर बरामद किया है।
एसपी ने दिया प्रेसवार्ता में जनकारी
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि रविवार को कई नक्सली वारदाताें के वांछित नक्सली धर्मवीर महतो के मारंगहादा थानांतर्गत तिलमा गांव में होने के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही खूंटी एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।काफी गोपनीय तरीके से मिशन को अंजाम दिया गया।मिशन में शामिल होने वाले अधिकारियों व जवानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
इन उग्रवादियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़े गये उग्रवादियों में मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम तिलमा संगीटोली निवासी धर्मवीर महतो उर्फ डेमका महतो (20), अड़की थानांतर्गत ग्राम सेरेंहातु टोला बेेंका निवासी अमरजीत मुंडा उर्फ सोमा मुंडा (20) एवं मारंगहादा थानांतर्गत ग्राम बंडी निवासी करम सिंह मुंडा उर्फ साेमा मुंडा (19) को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमा पाहन के हत्या के आरोपी थे धर्मवीर महतो
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार धर्मवीर महतो पिछले दिनों मारंगहादा थाना क्षेत्र में हुई सोमा पाहन की हत्या में संलिप्त रहा है।
इसके साथ ही वह कई नक्सली वारदाताें और रंगदारी के मामलों में फरार चल रहा था।घटना के बाद से पुलिस को धर्मवीर महतो को काफी खोज बिन कर रही थी।
छापामारी टीम में ये अधिकारी थे शामिल
छापामारी टीम में मारंगहादा अंचल पुलिस निरीक्षक राजेश प्रसाद रजक, मारंहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार, अवर निरीक्षक प्रदीप सावैया, दिगंबर पांडेय, भजनलाल महतो, अरुण कुमार सिंह, मिथलेश जमादार, मोहन ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें