19 वर्षों से बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति कर रहे है गरीबों के बीच कपड़ा का वितरण

 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 बड़ा बाजार दुर्गा पूजा  महासमिति के द्वारा गरीबों के बीच कपड़ा  वितरण करते हुए
 हजारीबाग: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस वर्ष भी बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा  पुजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया गया। इसमें 500 से भी अधिक गरीबों को कम्बल, वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे एवं बच्चियों के कपडे़ का वितरण किया गया। सभी को महाप्रसाद खिचड़ी भी खिलाया गया।महासमिति के अध्यक्ष राजकुमार लाल ने बताया कि दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन बीते वर्ष 2001 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी हम लोग उसी  उत्साह के साथ इन गरीबों के बीच सामग्री का वितरण कर रहे हैं। महाप्रसाद खिचड़ी भी सभी को खिलाया गया। महासमिति के तमाम सदस्य बड़ी उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को मनाते हैं। आने वाला हर वर्ष महासमिति इसी तरह अपनी सेवा देते रहेगी। वही सप्तमी को सुबह डोली यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल होती है।मौके पर दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, राकेश गुप्ता, नरेश निषाद, प्रमोद यादव, सुनील यादव, दिलीप जयसवाल, शिवदीप सिंह, प्रकाश सिंह, पवन खण्डेलवाल, शिव शंकर गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, सुनील शर्मा, पवन गुप्ता, बाल गोविन्द निषाद, रितेश खंडेलवाल, किशोर सोनी, गुड्डन सोनकर, ननका कसेरा, अशोक निषाद, मनीष कुमार, रूबल गुप्ता, विकी राणा, सतीश गुप्ता, सागर पांडेय, विक्की राणा, रितेश कसेरा, पंकज कसेरा, शानू गुप्ता, अनिल केशरी, विकाश केशरी, सिद्धांत मद्धेशिया, अंकित मिश्रा व महासमिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद खंडेलवाल सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...