चतरा : -राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई चतरा के तत्वधान में मारवाड़ी मुहल्ला स्थित सत्यनरायन मन्दिर में जिले के ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय पांडेय सिमरिया ने की।उक्त बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई।साथ हीं निर्णय लिया गया कि आगामी 19 फरवरी 2020 रविवार को चतरा बाईपास रोड़ बाबाघर मैदान में वनभोज कार्यक्रम किया जाएगा ।जिसमें जिले के गणमान्य ब्राह्मण समाज के लोग वनभोज में उपस्थित होंगे। बैठक में नमोंरायन उपाध्याय ,उमेश पांडेय,विकास कुमार ,कृष्ण मुरारी विद्यानन्द त्रिवेदी,राजन पांडेय,गौतम उपाध्याय,शिवकिशोरी पांडेय,दुलारचंद पांडेय के अलावे राजू पांडेय सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई चतरा के तत्वधान में बैठक आहूत की गई
चतरा : -राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला इकाई चतरा के तत्वधान में मारवाड़ी मुहल्ला स्थित सत्यनरायन मन्दिर में जिले के ब्राह्मण समाज की बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय पांडेय सिमरिया ने की।उक्त बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा की गई।साथ हीं निर्णय लिया गया कि आगामी 19 फरवरी 2020 रविवार को चतरा बाईपास रोड़ बाबाघर मैदान में वनभोज कार्यक्रम किया जाएगा ।जिसमें जिले के गणमान्य ब्राह्मण समाज के लोग वनभोज में उपस्थित होंगे। बैठक में नमोंरायन उपाध्याय ,उमेश पांडेय,विकास कुमार ,कृष्ण मुरारी विद्यानन्द त्रिवेदी,राजन पांडेय,गौतम उपाध्याय,शिवकिशोरी पांडेय,दुलारचंद पांडेय के अलावे राजू पांडेय सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
नही बक्शे जाएंगे अफीम तस्कर:- पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन
पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन पोस्ते उन्मूलन को ले पहुँचे बौधाडीह के जंगल
कुन्दा:- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बौधाडीह पंचायत के कई गाँव के वन भूमि ले लगे अवैध रूप से पोस्ते की खेती को नस्ट करने हेतु अभियान को शुरू करते हुए पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन एंव वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह के नेतृत्व मे कुन्दा थाना के थाना प्रक्षिषु थाना प्रभारी भोला नाथ प्रमाणिक, रामदेव कुमार, एयसआई राजेश राम , गौकरण कुमार एंव सशस्त्र बल के साथ बतखेता, भूरहा चाया के जंगल मे वन विभाग के जमीन पर करीब 5 एकड भूमि पर अवैध रूप से अफीम/ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया जिसमे ट्रेक्टर का प्रयोग किया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सख्त लब्जे में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने कहा कि किसी भी हाल में अफीम तस्करों को नही बक्शा जाएगा क्योंकि पूलिश प्रसासन खेती करने वाले भोले भाले ग्रामीणों से पूर्व में आग्रह किया गया था कि रातो रात अमीरी का सपना चंद पैसे के लिए न देखे और अवैध खेती को छोड़ फल फूल व सब्जी की खेती कर अपने जीवन को सफल करे । वही आगे कहा कि पोस्ते की अवैध खेती में लगे अफीम तस्करों को चिन्हित कर नाम पता का सत्यापन कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । वही मौके से किसी की गिरफ्तारी नही की गई।
कुन्दा:- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बौधाडीह पंचायत के कई गाँव के वन भूमि ले लगे अवैध रूप से पोस्ते की खेती को नस्ट करने हेतु अभियान को शुरू करते हुए पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन एंव वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह के नेतृत्व मे कुन्दा थाना के थाना प्रक्षिषु थाना प्रभारी भोला नाथ प्रमाणिक, रामदेव कुमार, एयसआई राजेश राम , गौकरण कुमार एंव सशस्त्र बल के साथ बतखेता, भूरहा चाया के जंगल मे वन विभाग के जमीन पर करीब 5 एकड भूमि पर अवैध रूप से अफीम/ पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया जिसमे ट्रेक्टर का प्रयोग किया गया । उक्त बातों की जानकारी देते हुए सख्त लब्जे में पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने कहा कि किसी भी हाल में अफीम तस्करों को नही बक्शा जाएगा क्योंकि पूलिश प्रसासन खेती करने वाले भोले भाले ग्रामीणों से पूर्व में आग्रह किया गया था कि रातो रात अमीरी का सपना चंद पैसे के लिए न देखे और अवैध खेती को छोड़ फल फूल व सब्जी की खेती कर अपने जीवन को सफल करे । वही आगे कहा कि पोस्ते की अवैध खेती में लगे अफीम तस्करों को चिन्हित कर नाम पता का सत्यापन कर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया जायेगा । वही मौके से किसी की गिरफ्तारी नही की गई।
चतरा की जनता उग्रवाद नही ,बल्कि विधायक और मंत्री पैदा करती है :- भोक्ता
*_नये साल में लिखेंगे विकास की नई गाथा_*
यहा की जनता उग्रवाद नही विधायक और मंत्री पैदा करति है :- भोक्ता
कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह ): -झारखंड सरकार क ेकैबनेट मंत्री सत्यनाद भोक्त ने विजय स्वगात रैली मे कान्हाचट्टी पहुंचे यहा पर लोगो ने इन्हें पुष्प वर्षाकर स्वगात किया जगह जगह पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वगात किया गया इस दौरान बक्चुम्बा , बाराबागी,काढ़े,कैंडिनगर,लड़िया,धमधमा,कोल्हैया,राजपुर,कान्हाचट्टी,चिरिदिरी,तुलबुल दगदगवा आदि गांवों के लोगो ने मंत्री की स्वागत के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे l
माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता बक्चुमा , बराबगी, कादे, जोरी, कैंदीनगर, कोलहाईया, राजपुर होते हुवे श्याल बगीचा पहुंचे और पूजा अर्चना किये उसके बाद परशिक्षको ने मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा तदुपरांत माननीय मंत्री पारा शिक्षक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुवे कहा कि हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता अनुबंध कर्मी , परशिक्षक , आंगनबाड़ी,सहायक पुलिस को स्थायी करने का कार्य करेगी कैबनेट की बैठक में सरकार इस पर निर्णय लेगी l तत्पश्चात माननीय मंत्री ने रोड शो करते हुवे तुलबुल के दागडगवा मैदान पहुंच कर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया लोगो को संबोधित करते हुवे माननीय मंत्री ने कहे कि कान्हाचट्टी की जनता महान है यहा की जनता उग्रवाद व नक्सली नही बल्कि मंत्री व विधयाक पैदा करती है l इे उन्होंने आगे कहा कि आपलोग के ही बदौलत आज हम झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बने है l
चुनाव के पूर्व जीतने भी वायदे हमने किये थे हम भरोसा दिलाते है की सभी वादे पुर्ण करेंगे 2020 विकाश एवम रोजगार का वर्ष होगा युवाओ का वर्ष होगा बेरोजगारों को नौकरी गरीबो को आसियान भुखो को रोटी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराएंगे l आपलोगो ने जो चतरा में लालटेन जलाये ओ पूरा चतरा में जगमगायेगा l राजद एक मतदाताओ की जंगल है और इस जंगल मे हम शेर की तरह है हम इस कारवाँ को उचाई तक पहुचाने का कार्य करेंगे l उसके बाद माननीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार एनआरसी व सीएए लाकर जनता में जहर घोलने की काम की है l
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ,प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव ,राजेन्द्र राम,उपेंद्र प्रसाद सिंह ,शेरशाह,राकेश सिंह,जगदीश दांगी,प्रेम दांगी,मिथलेश सिंह,अशोक सिंह,राहुल सिंह,आदित्य यादव,बासुदेव यादव,विजय पासवान,रामवृक्ष भोक्ता,रामचंद्र पासवान,अजय यादव,योगेश यादव,रेशमी देवी ,प्रमुख रुणा देवी,राजेश दास,रेशमी देवी,राजू खेरवार,नरेश खेरवार,ललन सिंह,मिथलेश पांडे आदि शामिल थे l
अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण कराए जाने की उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्य ने की है मांग
प्रतापपुर (सतीश पांडेय) :-लगातार बढ़ रहे ठंड एवं बढ़ रही कन कनी को महसूस करते हुए प्रतापपुर प्रखंड उपप्रमुख लवली देवी, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी ,नारायणपुर पंचायत समिति सदस्य अरविंद भारती ,ने जिला एवं प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि मुखिया के अतिरिक्त अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी कंबल वितरण कराया जाए। इनका कहना है कि पंचायत की जनता ने मुझे वोट दिया है ,
मुझसे उसकी कुछ उम्मीदें हैं हमने उनसे कुछ वायदे किए थे कुछ नहीं तो कम से कम इस ठंड में एक अदद कंबल देकर उनके ठंढ को दूर करने का प्रयास तो कर ही सकता हूं।
मुखिया के द्वारा कंबल का वितरण कराया जा रहा है यह तो सराहनीय कदम है ही लेकिन अन्य हम पंचायत प्रतिनिधियों को भी सरकारी स्तर पर कंबल उपलब्ध कराया जाए ताकि अपने पंचायत के लोगों के बीच इसका वितरण कर सकूं।
मुझसे उसकी कुछ उम्मीदें हैं हमने उनसे कुछ वायदे किए थे कुछ नहीं तो कम से कम इस ठंड में एक अदद कंबल देकर उनके ठंढ को दूर करने का प्रयास तो कर ही सकता हूं।
मुखिया के द्वारा कंबल का वितरण कराया जा रहा है यह तो सराहनीय कदम है ही लेकिन अन्य हम पंचायत प्रतिनिधियों को भी सरकारी स्तर पर कंबल उपलब्ध कराया जाए ताकि अपने पंचायत के लोगों के बीच इसका वितरण कर सकूं।
आग में झुलसी बुजुर्ग महिला, उपचार के दौरान मौत
चतरा : पिछले एक सप्ताह से पड़ रहे कड़ाके की ठंढ व शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। ठंढ से बचने के लिये लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को कुंदा थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में 80 वर्षीय चलनी देवी आग का सहारा लेने के दौरान बुरी तरह से झूलस गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला आग ताप ने के दौरान 80 प्रतिशत झुलस गई थी। घर में अकेला और बेसहारा होने के कारण उसे अस्पताल समय पर पहुंचाया नहीं जा सका। जिसके कारण इलाज में देरी होने के वजह से उसकी मौत हो गई।
स्कूटी के चपेट में आने से महिला हुई घायल
चतरा:-सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव निवासी धनेश्वर प्रजापति की पत्नी यशोदा देवी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला जबड़ा चौक से घर की तरफ जा रही थी इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी सवार ने अपनी चपेट में ले लिया । घायल महिला को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।
छापामारी अभियान में एक गिरफ्तार
चतरा(एम न्यूज़ 13,मुकेश कुमार..7992216120):- गिद्धौर थाना में छापेमारी अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान इंदिरा गांव निवासी भूखन यादव के पुत्र त्रिलोकी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की त्रिलोकी यादव पर वर्ष 2019 में मारपीट की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज है। छापामारी अभियान का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह कर रहे थे।
चार क्रशर ध्वस्त, करवाई हुई तेज़
कोडरमा:-विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर से अवैध क्रशर पर कार्यवाही शुरू हो गया है।जिले के नवलशाही में अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी मशीन से ढाह दिया गया है।यह करवाई लगभग 2 घंटे तक चली। इसमें प्रकाश साव, अजय साव, मुन्ना राणा, परमेश्वर मेहता का क्रशर ध्वस्त किया गया।इस कार्यवाही में एसडीओ बिजय वर्मा व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, रेंजर केके ओझा व थाना प्रभारी श्यामलाल यादव भी मौजूद थे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि चारों क्रशर यूनिट गैरमजरूआ जमीन पर संचालित था। इन्हें पहले भी नोटिस जारी कर हटाने को कहा गया था। लेकिन प्रशासन के नोटिस की अवहेलना के कारण आज क्रशरों को हटाने की कार्रवाई की गई।
क्रशर ध्वस्त करते टास्क फोर्स |
सूत्रों के हवाले से खबर, चतरा-लातेहार बॉर्डर क्षेत्र में टीपीसी और पुलिस में मुड़भेड़
*चतरा /लावालौंग/ बालूमाथ सीमांत पर स्थिति जंगल से मिली सफलता*
*प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी संगठन के खिलाफ लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता......*
*टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कार्तिक जी समेत दस्ता के 5 उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*भारी मात्रा में हथियार समेत सैकड़ों जिन्दा कारतूस बरामद....*विस्तृत खबर कुछ ही देर में........
*प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी संगठन के खिलाफ लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता......*
*टीएसपीसी के सब-जोनल कमांडर कार्तिक जी समेत दस्ता के 5 उग्रवादी चढ़े पुलिस के हत्थे*
*भारी मात्रा में हथियार समेत सैकड़ों जिन्दा कारतूस बरामद....*विस्तृत खबर कुछ ही देर में........
कैबिनेट मंत्री के द्वारा फीता काटकर किया गया (मिनी ब्रंच) केनरा बैंक की उद्धघाटन
फीता काटकर उद्धघाटन करते मंत्री सत्यानंद भोक्ता |
*प्रतापपुर/चतरा:-* शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के बभने गाँव में केनरा बैंक की(मिनी ब्रंच)की उद्धघाटन कैबिनेट मंत्री(सत्यनन्द भोक्ता) जी के द्वारा किया गया इस मिनी ब्रंच का कोड संख्या:-5230 तथा IFSC कोड:-CNRB0005230 है इस मिनी ब्रांच की उदघाटन मंतोष कुमार रवि मुकेश कुमार सिन्हा तथा मनोज कुमार ने किया मंतोष कुमार ने बताया कि इस मिनी ब्रंच की उद्धघाटन इसलिए किया गया है कि यहाँ पर पहले केनरा बैंक की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं था जिसके कारण लोगो को बहुत ही दिक्कत होती थी इन्ही परेशानी को देखते हुए मैंने उसे उद्धघाटन किया है इस मिनी ब्रंच में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है जैसे किन्ही को खाता खोलना हो या इस बैंक से संबंधित पैसा निकशी तथा पैसा जमा पूर्ति किया जाता है सबसे बड़ी बात है कि यहाँ पर ATM की भी सुविधा उपलब्ध हैं जिससे लोगो को परेशान न होना पड़े इस मिनी ब्रांच की उद्धघाटन की मौके पर लोग समीर आलम, समाज सेवी भोला साव, संतोष कुमार साहू, सुधीर कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, राजू सिंह, राजेश प्रजपति, दुर्गा प्रसाद शर्मा, कारू प्रसाद, मंदीप यादव, पापु यादव, संजय साव, तथा अन्य ग्रमीणों शामिल थे
प्रखण्ड स्तरीय रविदास महासभा बैठक सम्पन्न
प्रखण्ड स्तरीय रविदास महासभा बैठक में उपस्थित लोग |
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया बैठक
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैठक करते हुए |
मुंबई में धमाल मचा रहे एदला के दो सहोदर भाई ,एक गायन तो दूसरा लेखन में दिखा रहा है अपना प्रतिभा
जिसमें हिंदी भोजपुरी और संस्कृत भाषा के गीतों का समावेश किया गया है। एल्बम में एक युगल वंदना गीत भी है। जिसमें उत्तर प्रदेश की गायिका बंदना दुबे ने अनोखा का सहयोग किया है और उन्होंने कहा कि दर्शकों और श्रोताओं का आशीर्वाद बना रहे तो वह आगे और भी इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे। अमित ने बताया कि बचपन से ही उनमें कवि और गीतकार बनने की अभिलाषा थी। जिस पर उन्होंने लगातार मेहनत किया। उनके लेखन पर उन्हें साहित्य कर्नल सम्मान, काव्य सम्मान, साहित्य सम्मान से नवाजा गया है। मिरर अमर उजाला काव्य पत्रिका तथा साहित्य नामक पत्रिका में एक सौ से अधिक कविताएं प्रकाशित हो चुकी है। छोटे भाई के भी कई गीतों लोकप्रिय हुए हैं। आगे उन्होंने बताया कि स्नातक की पढ़ाई कर मैं मुंबई आ गए हैं और अपने छोटे भाई के साथ मिलकर गीत संगीत की प्रतिभा को परवान चढ़ा रहे हैं।
फल्गु महोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक की गई
फल्गु महोत्सव को लेकर बैठक करते ग्रामीण |
एकल विद्यालय के अंचल कार्य को लेकर की गई बैठक
बैठक करते ग्रामीण |
मुखिया गीता देवी के द्वारा गरीब बुजुर्ग व असहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किये, वीडियो देखें मुखिया पति ने अफीम के बारे में क्या कहे लोगो को
मुखिया गीता देवी तथा समाजसेवी बसंत पासवान नेबताया की जिले भर में कड़ाके की ठंड एवं वह रही कनकनी को को महसूस करते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलो का वितरण कर दिया गया है।
जिससे गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को ठंड से राहत मिल सकेगी।
उन्होंने बताया कि इस पंचायत में जरूरतमंद असहाय वृद्धों को और भी कंबल की आवश्यकता है इसके लिए पांच सौ कंबल अतिरिक्त रूप से यदि उपलब्ध कराए जाएं तो अन्य वंचित लोग को भी कंबल दिया जा सकेगा और उन्हें भी ठंड कन कनी से राहत मिलेगी।
कंबल वितरण के बाद लोगों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी समाज सेवी बसंत पासवान के द्वारा बताया गया।
*समाजसेवी बसंत पासवान* ने बताया कि आफीम उस मीठे जहर के समान है जो धीरे धीरे धीरे धीरे अपना बुरा असर दिखाता है और इसके गिरफ्त में आने से पीढी दर पीढ़ी बर्बाद हो जाती है। इसलिए इस से खुद को अलग रखने की जरूरत है।
यदि आप अपना अपने समाज का अपने बच्चों का भविष्य अच्छा चाहते हैं अफीम की खेती या इसके सेवन या इसके खेती कराने वाले बिचौलियों से दूर रहें।
टीपीसी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, नक्सल कैंप ध्वस्त, कई सामान बरामद
लोहरदगा:-
जोबांग थाना क्षेत्र के सिरम गांव के जंगल के पास शनिवार को सुरक्षा बलों और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।_
_मुठभेड़ के बाद चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के शिविर को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बल ने मौके से खाद्य सामग्री, कमबल सहित कई अन्य सामान बरामद किया। उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।_
*सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़*
_मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ी नक्सल गतिविधि को लेकर झारखंड जगुआर, लोहरदगा और लातेहार पुलिस के द्वारा लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के सिरम गांव के जंगल के पास टीपीसी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
_मुठभेड़ के बाद चलाए गये सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के शिविर को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बल ने मौके से खाद्य सामग्री, कमबल सहित कई अन्य सामान बरामद किया। उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।_
*सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़*
_मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बढ़ी नक्सल गतिविधि को लेकर झारखंड जगुआर, लोहरदगा और लातेहार पुलिस के द्वारा लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के सिरम गांव के जंगल के पास टीपीसी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख टीपीसी उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
मुखिया ने किया गरीब बुजुर्ग व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण
चतरा : -कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने गरीब, बुजुर्ग, विधवा व असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण राजपुर पंचायत के मुखिया सरिता देवी द्वारा किया गया। कंबल वितरण करते हुए मुखिया सरिता देवी ने बताई की कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलो को सही समय पर वितरण कर दिया गया है। जिससे गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगो को ठंड से राहत मिल सकेगा।
बच्चा अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस |
क्या है मामला
23/10/2019 को पथलगडा थाना क्षेत्र के कुब्बा गांव निवासी अमरकांत कुमार दांगी के 10 वर्षीय पुत्र कृष कुमार का अपहरण फिरौती के लिये कर लिया गया था।अपहरणकर्ता कृष को छोड़ने के बदले परिजनों से 50,000 हजार फिरौती की मांग किया था।अपहरणकर्ताओं की संख्या 4 थी।लेकिन पुलिस की तत्परता से उसी दिन जोरी के जामा मस्जिद के पास से बच्चा के अपहरण में शामिल एक अपहरणकर्ता सरेद गांव के सोहन कुमार के पुत्र रोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर अपहरण किये गये बच्चा को करैलीबार के जंगल से जीवित बरामद कर लिया।बच्चा के अपहरण में शामिल जोरी गांव के राजन कुमार तथा रोहन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।जबकि प्रतापपुर थाना के जोगीयारा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार मिस्त्री तथा अमित कुमार फरार चल रहे थे। जिसे शुक्रवार को प्रतापपुर पुलिस ने दोनों को करिहारा गांव से गिरफ्तार कर लिया।इससे संबंधित पथलगड़ा थाना में कांड संख्या 35/19 दर्ज है।
पंचायत सचिवालय तुलबुल में ग्राम पंचायत विकास योजना 2020-21को लेकर वार्ड सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायत सचिवालय तुलबुल मे वार्ड सदस्यों का फोटो |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...