चार क्रशर ध्वस्त, करवाई हुई तेज़

कोडरमा:-विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर से अवैध क्रशर पर कार्यवाही शुरू हो गया है।जिले के नवलशाही में अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी मशीन से ढाह दिया गया है।यह करवाई लगभग 2 घंटे तक चली। इसमें प्रकाश साव, अजय साव, मुन्ना राणा, परमेश्वर मेहता का क्रशर ध्वस्त किया गया।इस कार्यवाही में एसडीओ बिजय वर्मा व एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, रेंजर केके ओझा व थाना प्रभारी श्यामलाल यादव भी मौजूद थे। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ विजय कुमार वर्मा ने बताया कि चारों क्रशर यूनिट गैरमजरूआ जमीन पर संचालित था। इन्हें पहले भी नोटिस जारी कर हटाने को कहा गया था। लेकिन प्रशासन के नोटिस की अवहेलना के कारण आज क्रशरों को हटाने की कार्रवाई की गई।
क्रशर ध्वस्त करते टास्क फोर्स
क्रशर ध्वस्त करते टास्क फोर्स

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...