बेबस किसान ओने पौने में बेच रहे हैं धान

सिमरिया : अनुमण्डल क्षेत्र में इन दिनों सरकारी धान क्रय नहीं होने के कारण किसान अपने धान को ओने पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि अनुमण्डल क्षेत्र में पैक्स गोदामों में धान क्रय नहीं होने के कारण किसान बेवस होकर ओने पौने दामों में व्यपारियों के बीच बेचना पड़ रहा है। पैक्स गोदाम में सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर धान क्रय की जाती तो हम किसानो को मुनाफा होता।किंतु व्यपारियों के पास मजबूरन धान बेचना पड़ रहा है। जिससे हम किसानों को काफी नुकशान सहना पड़ रहा है। आगे कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित राशि पर अविलंब पैक्स के माध्यम से धान क्रय करने की मांग जिला प्रशासन से की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...