झविछामो ने महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और हिन्दी की पीजी की अगले सत्र से पढाई प्रारंभ करने की मांग किया

चतरा : झारखंड विकास छात्र मोर्चा ने सोमवार को चतरा महाविद्यालय के नए प्रभारी प्राचार्य डॉ. रामानंद पांडेय को बुके देकर स्वागत किया। मोर्चा का एक शिष्टमंडल नए प्राचार्य से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। जिसका नेतृत्व मोर्चा के सचिव विनीत केसरी कर रहे थे। इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने नए प्राचार्य से नियमित रूप से कॉलेज में पठन-पाठन, महाविद्यालय में अर्थशास्त्र और हिन्दी की पीजी की अगले सत्र से पढाई प्रारंभ करने, 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म न भरने, महाविद्यालय प्रागंण मे महाविद्यालय के बाहरी छात्र छात्राओं का प्रवेश पर अविलंब रोका लगाने सहित अन्य की व्यवस्था करने की मांग की। मौके पर सौरभ शशि, विजय कुमार, अनिकेत कुमार, विशाल वर्मा, आकाश चौरसिया, रोहित चौरसिया, मदन कुमार व पवन पांडेय उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...