10 जनवरी की रात 10 :39 से शनिवार, 11 जनवरी भोर में करीब 2 :40 मिनट तक रहेगा ग्रहण

चतरा:-नए साल की शुरुआत में ही चंद्र ग्रहण लग रहा है। हालांकि इस ग्रहण में सूतक का असर नहीं होगा। इस साल लगने वाले कुल चार चंद्र ग्रहण में यह पहला चंद्र ग्रहण शुक्रवार, 10 जनवरी को रात 10 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा। जो शनिवार, 11 जनवरी को भोर में करीब 2 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। चार घंटे तक की अवधि में लगने वाले इस चंद्र ग्रहण को देश के कई स्‍थानों में देखा जा सकेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस चंद्र ग्रहण को कोई खास असर जनजीवन पर नहीं पड़ेगा।

सूर्य और चन्द्रमा होंगे आमने सामने

बताया गया है कि जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्‍वी आ जाती है, और अपनी छाया से अपने उपग्रह चंद्रमा को ढंक लेती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है। चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलना शुभ नहीं है। इस क्रम में कोई भी नया काम शुरू करने की भी सख्‍त मनाही होती है। खाना खाने और बनाने से भी चंद्र ग्रहण के दौरान बचा जाना चाहिए। ज्‍याेतिषियों का कहना है कि ग्रहण के दौरान पैदा होने वाली नकारात्‍मक शक्तियों से बचने के लिए भगवान-भक्ति में लीन रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...