आजीविका महिला ग्राम संगठन का किया गया उद्घाटन

कार्यक्रम में उपस्थित लोग
फ़ोटो, कार्यक्रम में शामिल महिलाएं व अन्य
कान्हाचट्टी (अभिषेक सिंह ): प्रखंड के चिलिहिया गांव में मंगलवार को महिला आजीविका ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया l समूह का उद्घाटन समाज सेवी अरुण सिंह,जयनंदन भुइँया व जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष सुरेश साव ने संयुक्त रूप से किया l इस मौके पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी अरुण सिंह ने कहा की ग्राम संगठन में जुड़ने से महिलाओं में जनक्रांति आई है। खासकर जेएसएलपीएस के द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों के महिलाओं को ग्राम संगठन समूह से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। आईआरपी मदन यादव ने बताया कि ग्राम संगठन में शामिल आजीविका समूह के महिलाओ को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा महिलाओ को प्रखंड से आये हुवे सीआरसीआरपी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा l प्रशिक्षिका शुशीला कुमारी व ममता देवी ने महिलाओ को सात दिनों तक आत्म निर्भर बनने को लेकर प्रशिक्षित करेगी l मौके  पर जेएसपीएलएस के आईपीआरपी मदन यादव व सीसी बिनोद बानडो, महेश राणा,बासुदेव यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...