प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को हो रहा है करोड़ो का नुकसान





कान्हाचट्टी : प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को करोड़ो रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।किसान अपने धान को मजबूरी में स्थानीय ब्यवसाय के पास ओने पौने दाम में धान बेचना पड़ रहा है।पिछले साल विभाग द्वारा 1700 रुपय प्रति किउंटल धान का क्रय किया था और 200 प्रति क्विंटल किसानों को बोनस के रूप में दिया गया था,लेकिन इस बार विभाग द्वारा धान का क्रय नही होने से स्थानीय दुकानदारों के 0पास1200 व 1300 रुपये प्रति किउंटल बेचना पड़ रहा है।हलाकि इस बार विभाग द्वारा धान क्रय करने का जिमेवारी F C I को दिया गया है,लेकिन बिस दिन बीत जाने के बाद अभी तक प्रखंड में धान का क्रय शुरू नही हुआ है।किसान चिंतित है,इनका धैर्य अब टूट रहा है।


प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों को हो रहा है करोड़ो का नुकसान


प्रखंड के किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...