बेमौसम बारिश से बदहाल हुआ चतरा



चतरा:- जिले में  एक बार फिर  मौसम  काम मिजाज  बदला है । बेमौसम बारिश  होने के कारण  पौष माह में भी  भादो  की नजारा  देखने को मिल रही है । बारिश, बादल और कोहरा छाया हुआ है। बुधवार की रात जमकर पानी हुआ है। ठंड का असर बढ गया है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 13 से घटकर 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं अधिकतम 23 डिगि से घटकर 18 डिग्री लुढक गया है।


बेमौसम बरसात से गेहूं छोड़ रबी के अन्य फसलों का  नुकसान हो रहा है। मटर, टमाटर, आलू आदि फसलों का नुकसान हुआ है। वही इटा व्यवशयियो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...