*
*प्रतापपुर/चतरा (अनुज कुमार):-* नया साल 2020 को लेकर किया गया परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकूर अनुकूल चंद्र जी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन गया। सत्संग में बहुत दूर से श्रद्धालुओं चलकर आए हुए थे । इस सत्संग कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि जितने भी सत्संगी भाई-बहने थे ओ नया साल के पिकनिक को लेकर बधार गाँव निवासी अजित कुमार सह LIC अभिकर्ता के स्थित आवास पर ही सत्संग आयोजन का कार्यक्रम रखें, क्योंकि अजित जी का घर एक गाँव तथा नदी के ही बगल में स्थित है ।
इसलिए इस सत्संग कार्यक्रम बधार गाँव अजित कुमार के आवास पर किया गया। अजित कुमार से पूछे जाने पर बताया गया कि हमारे गाँव के लोग बिल्कुल ही नासमझ तथा अक्षीक्षित है इसलिए मैंने इस सत्संग कार्यक्रम को अपने घर पर किया हूँ ।ताकि सत्संग में अच्छे बाते तथा अच्छे सीख मिलती हैं जो लोगो को सदबुद्धि प्राप्त हो। परम् प्रमेमय श्री श्री ठाकूर अनुकूल चन्द्र जी की सत्संग के बाद लोगो के बीच प्रसाद वितरण तथा भंडरा(आनन्द बाजार) भी हुए बधार गाँव की ग्रमीणों ने बताया कि इस गाँव में कभी भी इस तरह की पूजा अर्चना तथा भंडरा नही हुआ था। अगर इसी तरह की सत्संग कार्यक्रम होता रहेगा तो यहाँ की ग्रमीणों के बीच जरूर बदलाव आ सकती है। इस सत्संग में उपस्थित मुकेश कुमार, रोहित गुप्ता गौतम गुप्ता, शिवनन्दन चंद्रवंशी, अशोक कुमार, स्वस्तिक कुमार,नरेश भारती,चन्दन भारती, प्रधुम्न कुमार, विकास कुमार, बजरंगी कुमार,रवि प्रजापति, अनुज कुमार,अजित कुमार, विशाल कुमार, निशी वर्मा, पुष्पा देवी, प्रियंका गुप्ता,उषा वर्मा, खुशबू वर्मा, रीना देवी, सोनी कुमारी, रूपा कुमारी, काजल, गुप्ता, तथा औऱ अन्य लोगों इस सत्संग कार्यक्रम में शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें