अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभावि_कुलपति और भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य दुलार हजाम के खिलाफ़ खोला मोर्चा। कहा गबन के आरोपी को पुन: प्राचार्य सोच से परे है

चतरा:- 2 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा जिला इकाई द्वारा गौरक्षणी स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का  आयोजन कर  विनोवा भावे विश्वविद्यालय हज़ारीबाग़ के कुलपति डॉ रमेश शरण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभावि कुलपति के पदस्थापन समय से अभी तक के कार्यकाल में इनकी कार्यशैली भ्रष्टाचार में लिप्त रही है, इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। वहीँ भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी,चतरा के प्राचार्य दुलार हजाम को पूर्व में दोषी साबित होने के बाद पुनः विभावि प्रशासन द्वारा भ्रष्ट प्राचार्य को बिना किसी दोषमुक्त के पुनः प्राचार्य बनाया जाना भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। विभावि कुलपति के द्वारा इस प्रकार का गोरखधंधा चलाया जा रहा है
और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

 अभाविप के विभावि विश्वविद्यालय संयोजक श्री प्रवीण कुमार सिंह ने अवैध व फर्जी तरीके से बनाये गये प्रचार्य को हटाने की मांग किये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...