बृद्ध को युवक ने 38 हजार ठगा, खुला पैसा लेने के बहाने घटी घटना

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के दारियातु गांव निवासी वृद्ध घनश्याम दांगी (81) से शुक्रवार को इलाहाबाद बैंक शाखा में ठगों ने 38 हजार रूपए की ठगी कर लिया। भुक्तभोगी वृद्ध ने इस मामले में सदर थाना में अज्ञात ठगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है। थाना को दिए आवेदन में वृद्ध ने बताया है कि वह दारियातु गांव में किसानों के द्वारा संचालित सूर्योदय किसान क्लब का अध्यक्ष है। इस क्लब में 50 किसान शामिल हैं। सभी किसान प्रत्येक माह एक-एक सौ रूपया जमा करते हैं और उसे बैंक में रखते हैं। शुक्रवार को वह किसानों के द्वारा 42 हजार रूपए जमा किया गया। उसके बाद सारा पैसा लेकर बैंक में जमा कराने के लिए इलाहाबाद बैंक पहुंचा था। बैंक में काउंटर के पास रूपया जमा करने के लिए खड़ा था। इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और बोला कि वह अभी बैंक से पैसा निकाला है। बैंक ने दो-दो हजार रूपए का नोट दिया है। उसे खुल्ला पैसे की जरूरत है। युवक ने वृद्ध को बातों में उलझाकर उनके हाथ से 42 हजार रूपए ले लिया। बदले में वह एक-एक सौ रूपए का बीस तथा दो हजार रूपए का एक नोट वृद्ध के हाथ में थमाते हुए उनसे रूपए गिनने का आग्रह किया। वृद्ध घनश्याम नोटों को मिलाने लगे इसी बीच मौका पाकर ठग वृद्ध का 38 हजार रूपए लेकर फरार हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...