पुलिस की सक्रियता व सुझबुझ से चार दिन लापता चाचा - भतिजा पांचवां दिन देश शाम घर लौटे

चाईबासा: जगन्नाथपुर पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता के साथ साथ थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की सूझबूझ एवं संवेदनशीलता रंग लाई औऱ चार दिन से बाइक सहित लापता चाचा भतीजा पांचवें दिन शनिवार को सकुशल अपने घर तोडांगहातु वापस लौट आये। बता दें कि 14 जनवरी को मकर मेला घूमने तोडांगहातु के फाटक टोला
 गए चाचा सुखराम लागुरी एवं भतिजा वीरसिंह लागुरी जब गाँव तोडांगहातु वापस नही लोटे तो उनकी माँ, पत्नी, एवं भाई सहित अन्य परिजन 17 जनवरी की सुबह थाना पहुंचे एवं थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को लिखित आवेदन देकर चाचा भतिजा को खोजने की गुहार लगाई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मधूसुदन मोदक ने अपनी सूझबूझ एवं संवेदना दिखाते हुए थाना के पुलिस अवर निरीक्षक देवसाई भगत को मामले की जांच पड़ताल के लिए गांव व घटना स्थल सहित अन्य क्षेत्र में भेज दिया साथ ही लापता भतिजा बीरसिंह लागुरी पिता लंका लागुरी व चाचा सुखराम लागुरी पिता स्व.जाड़ेया लागुरी के संबंध में फ़ोटो सहित स्थानीय व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप में डालवा दिये। किसी माध्यम से चाचा-भतीजा को यह जानकारी मिली कि घर के परिजन औऱ पुलिस उन्हें खोज रही है तो वे पांचवे दिन देर शाम अपना घर वापस लौट आये। अपने माँ, पत्नी परिजनो के साथ थाना  पहुंचकर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक का आभार प्रकट किए। दोनो चाचा भतीजा ने बताया कि मकर मेला देखने के बाद बिना घर मे सूचना दिए दोनों चाचा  भतीजा बिरसिंह के बीमार दीदी (बहन) मुजली सिंकू से मिलने इलिगाढ़ा, थाना हाटगम्हरिया चला गया था। अपनी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर रात को ट्रेन से घर वापस आ गया। थाना प्रभारी मोदक ने दोनों चाचा भतीजा को ऐसी गलती दोबारा नही दोहराने की सलाह दी। दोनो चाचा भतीजा को सकुशल घर पहुँचने पर जहाँ गाँव मे खुशहाली का माहौल है वहीं जगन्नाथपुर पुलिस की कार्यशैली भी एक बार फिर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

तस्वीर : थाना में उपस्थित लापता हुए चाचा भतिजा व उनके परिजन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...