गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन को लेकर समय निर्धारित


कुंदा:-प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस पर झंडोंतोलन को लेकर एक बैठक बीडीओ श्रवण राम की अध्यक्षता में किया गया.बैठक में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान व कार्यालय में निर्धारित समय पर झंडोतोलन करने का निर्देश दिया गया.सर्व प्रथम प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:15,सीआरपीएफ कैम्प 8:30,कुंदा थाना में 8:40,सभी ग्राम पंचायत में 8:50,
एसबीआई बैंक शाखा में 9:00,कस्तूरबा और बीआरसी कार्यालय 9:15,पैक्स कार्यालय 9:25,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:30,वन कार्यालय में 9:40 व पुलिस पिकेट माँझीपारा में 10:00 बजे झंडोतोलन करने का समय निर्धारित किया गया.
*गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैच का आयोजन*
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झंडोतोलन कार्यक्रम सम्पन होने के बाद सुबह 11:00 बजे प्रखंड प्रसासन व ग्रामीणों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन जनता हाई स्कूल के मैदान खेला जाएगा.मैच10;10उभार की होंगी.बैठक में सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार यादव,उपप्रमुख केशरी देवी,सीआरपीएफ के सहायक कमान्डेंट अनिल कुमार राय,शाखा प्रबंधक राहुल कुमार, बीपीओ रामकुमार सिंह,जेई चंद्रशेखर मेहता,प्रभारी वार्डेन नूतन कच्छप,थाना प्रभारी रामबृक्ष राम,रंजू रंजन,संजीत कुमार,जगदीश गंझू समेत सभी पीएस व जिआरएस शामिल हुए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...