चतरा:-शहर में शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), नागरिक जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और भारतीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के मेन रोड होते हुए जवाहर स्टेडियम पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर-तख्तियां लिए हुए थे। इसमें नागरिकता संशोधन बिल वापस लो, एनआरसी वापस लो आदि नारे लिखे हुए थे।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब की संविधान की समानता के सिद्धांत को और गांधीजी के एकता और अखंडता को अपने ही देश में ही तहस-नहस किया जा रहा है। इससे बचने की जरूरत है। सभा समापन के बाद राष्ट्रपति के नाम पर उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें