चाईबासा: जगन्नाथपुर थानान्तर्गत जैंतगढ़ बैतरणी नदी के किनारे रामतीर्थ में 14 जनवरी को मकर पर्व पर आयोजित होने वाले विराट मेला को लेकर सोमवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने रामतीर्थ मंदिर के प्रांगण में पूजा समिति के साथ शान्ति समिति की एक आवश्यक बैठक किये जिसमें मुख्य रूप से शान्ति के साथ मकर त्योहार को भाई चारे एंव सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। थाना प्रभारी ने बैठक मे उपस्थित मेला समिति के अध्यक्ष जगरनाथ महतो से आवश्यक जानकारी लिये तथा उपस्थित सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करते हुए शान्तिपूर्ण रूप से मेला देखने व घूमने का अपील किये।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने मंदिर कमिटी एवं मेला समिति को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर के पास सीसी टीवी की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए बैतरणी नदी के स्नान घाटों में गोताखोरों की भी व्यवस्था होनी चाहिए, मेला के लिए 50 सक्रिय वोलेंटियर को तैयार करे तथा उनकी सूची थाना को उपलब्ध कराते हुए वॉलिंटियर्स को जगह जगह में श्रद्धालुओं की सहायता हेतु तैनात करे। किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचे। उन्होने कहा कि असमाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा, शराब पीकर मेला में न आये तथा शराब पीकर वाहन न चलाये, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार न करे। महिलाओं, बच्चो और अपने सामान पर विशेष ध्यान रखे तथा अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक मकर पर्व का त्योहार मनाएं।
बैठक मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई तारकनाथ सिंह, मेला समिति अध्यक्ष जगन्नाथ महतो, उपप्रमुख संजय बारीक, 20सूत्री अध्यक्ष बंगाली प्रधान, कुलदीप महतो, विकास महतो, कुरपा ठाकुर, राम गोप, रवि महतो, संजीत महाराणा, संजय महतो, कार्तिक महतो अमित महाराणा, साजन महतो, कृष्ण गोप, विश्वजीत महतो आदि उपस्थित थे।
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने मंदिर कमिटी एवं मेला समिति को निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर के पास सीसी टीवी की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए बैतरणी नदी के स्नान घाटों में गोताखोरों की भी व्यवस्था होनी चाहिए, मेला के लिए 50 सक्रिय वोलेंटियर को तैयार करे तथा उनकी सूची थाना को उपलब्ध कराते हुए वॉलिंटियर्स को जगह जगह में श्रद्धालुओं की सहायता हेतु तैनात करे। किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचे। उन्होने कहा कि असमाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा, शराब पीकर मेला में न आये तथा शराब पीकर वाहन न चलाये, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार न करे। महिलाओं, बच्चो और अपने सामान पर विशेष ध्यान रखे तथा अपने परिवार के साथ आनंदपूर्वक मकर पर्व का त्योहार मनाएं।
बैठक मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, एएसआई तारकनाथ सिंह, मेला समिति अध्यक्ष जगन्नाथ महतो, उपप्रमुख संजय बारीक, 20सूत्री अध्यक्ष बंगाली प्रधान, कुलदीप महतो, विकास महतो, कुरपा ठाकुर, राम गोप, रवि महतो, संजीत महाराणा, संजय महतो, कार्तिक महतो अमित महाराणा, साजन महतो, कृष्ण गोप, विश्वजीत महतो आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें