चतरा की जनता उग्रवाद नही ,बल्कि विधायक और मंत्री पैदा करती है :- भोक्ता





कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता का आभार यात्रा कान्हाचट्टी में हुआ समाप्त

*_नये साल में लिखेंगे विकास की नई गाथा_*

यहा की जनता उग्रवाद नही विधायक और मंत्री पैदा करति है :- भोक्ता


कान्हाचट्टी( अभिषेक सिंह ): -झारखंड सरकार क ेकैबनेट मंत्री सत्यनाद भोक्त ने विजय स्वगात रैली मे कान्हाचट्टी पहुंचे यहा पर लोगो ने इन्हें पुष्प वर्षाकर स्वगात किया जगह जगह पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वगात किया गया इस दौरान बक्चुम्बा , बाराबागी,काढ़े,कैंडिनगर,लड़िया,धमधमा,कोल्हैया,राजपुर,कान्हाचट्टी,चिरिदिरी,तुलबुल दगदगवा आदि गांवों के लोगो ने मंत्री की स्वागत के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे l 








माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता बक्चुमा , बराबगी, कादे, जोरी, कैंदीनगर, कोलहाईया, राजपुर होते हुवे  श्याल बगीचा पहुंचे और पूजा अर्चना किये  उसके बाद  परशिक्षको ने मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा तदुपरांत माननीय  मंत्री पारा शिक्षक संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुवे कहा कि हमारी सरकार की पहली प्रथमिकता अनुबंध कर्मी , परशिक्षक , आंगनबाड़ी,सहायक पुलिस को स्थायी करने का कार्य करेगी कैबनेट की बैठक में सरकार इस पर निर्णय लेगी l तत्पश्चात माननीय मंत्री ने रोड शो  करते हुवे तुलबुल के दागडगवा मैदान  पहुंच कर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया लोगो को संबोधित करते हुवे माननीय मंत्री ने कहे कि कान्हाचट्टी की जनता महान है यहा की जनता उग्रवाद व नक्सली नही बल्कि मंत्री व विधयाक पैदा करती है l इे उन्होंने आगे कहा कि आपलोग के ही बदौलत आज हम झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री बने है l




चुनाव के पूर्व  जीतने भी वायदे हमने किये थे हम भरोसा दिलाते है की सभी वादे पुर्ण करेंगे 2020 विकाश एवम रोजगार का वर्ष होगा युवाओ का वर्ष होगा  बेरोजगारों को नौकरी गरीबो को आसियान भुखो को रोटी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराएंगे l आपलोगो ने जो चतरा में लालटेन जलाये ओ पूरा चतरा में जगमगायेगा l राजद एक मतदाताओ की  जंगल है और इस जंगल मे हम शेर की तरह है हम इस कारवाँ को उचाई तक पहुचाने का कार्य करेंगे l उसके बाद माननीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार एनआरसी व सीएए लाकर जनता में जहर घोलने की काम की है l




 मौके पर राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ,प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर यादव ,राजेन्द्र राम,उपेंद्र प्रसाद सिंह ,शेरशाह,राकेश सिंह,जगदीश दांगी,प्रेम दांगी,मिथलेश सिंह,अशोक सिंह,राहुल सिंह,आदित्य यादव,बासुदेव यादव,विजय पासवान,रामवृक्ष भोक्ता,रामचंद्र पासवान,अजय यादव,योगेश यादव,रेशमी देवी ,प्रमुख रुणा देवी,राजेश दास,रेशमी देवी,राजू खेरवार,नरेश खेरवार,ललन सिंह,मिथलेश पांडे आदि शामिल थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...